महिला ने कराया अंधेरी के बांगुर नगर पुलिस में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 27, 2018
620

By: विनोद कांबले

मुम्बई: अंधेरी के बोगा हाउसशिव गल्ली में रहने वाले मिनाज शेख ने अपने पति सास ससुर व ननद के खिलाफ पुलिस में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है आप को बता दे कि मिनाज को शादी को पांच साल हो गए है मिनाज की तीन साल की छोटी बच्ची भी है ।जिसका खर्च भी नही देते है मेरे पति उल्टा बच्ची को दूसरे की बच्ची बताते है मेरे पति, सास ,ससुर  और हमेसाघर से निकलने की धमकी देते है। शादी को तीन साल बीत जाने के बाद भी उसके ससुराल वाले व मिनाज के पति द्वारा हमेसा मारपीट करना गली गलौज देना ।दहेज के लिए माग करना  उनका धंधा सा  बन गया था । जिससे मुझे और मेरी बच्ची को जान का खतरा भी बन गया था। इसी को लेकर मैं काफी परेशान रहती थी।

इसलिए मैं अपने पति मुस्तफ़ा अहमद शेख वय30, ससुर अहमद शेख वय65, सासू खुर्शीद अहमद शेख वय 62 , ननद बेबी नूरुद्दीन वय32 ,के खिलाफ बांगुर नगर पुलिस थाने में सिकायत दर्ज कराई जिसके कारण  पुलिस ने भा.द.वी. मामला क्र.396/2018 कलम,498 (अ)324.34 के  तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है इस मामले की जांच पुलिस उप निरिक्षक रमेश भोसले कर रहे है।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?