To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : जिलाधिकारी अविनाश कुमार अध्यक्षता किसान दिवस की बैठक विकास भवन सभागार मे सम्पन्न हुआ। बैठक उप निदेशक कृषि द्वारा पिछली किसान दिवस के बैठक कार्यवृत्ति एवं परिपालन आख्या विस्तारपूर्वक पढा गया ।
बैठक मे जिलाधिकारी ने जनपद मे लंम्पी रोग से बचाव हेतु अधिक से अधिक पशुओं का टीकाकरण एवं पर्याप्त मात्रा मे वैक्सिन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश मुख्य पशु चिकित्साधिकों देते हुए मुख्य विकास अधिकारी को टीकाकरण की निरन्तर समीक्षा करने का निर्देश दिया। बैठक मे जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष मे जितने क्रय केन्द्र संचालित थे वे क्रय केन्द्र इस वर्ष भी संचालित रहेगें। इस पर कृषक विनोद राय खरडीहा द्वारा बताया गया कि हमारे यहां क्रय 12 से 14 किमी दूर होने के वजह से दिक्क्ते आती है इसलिए ग्राम गोड़उर क्रय केन्द्र बनाने का अनुरोध किया। इसके साथ ही उन्होने किसानो को फसल प्रबन्धन (पराली न जलाने के सम्बन्ध मे) प्रशिक्षण हेतु अनुरोध किया गया जिस पर जिलाधिकारी ने कृषि विभाग को विकास खण्ड स्तरीय प्रशिक्षण एवं जनपद के 1238 पंचायतो के माध्यम से किसानो को फसल अवशेष न जलाने हेतु जागरूक करने का निर्देश दिया।
कृषक अनूप राय रेतवतीपुर ने कहा कि पिछले वर्ष धान 60 कुन्तल प्रति हे0 की उपज की दर से खरीद हुई थी इस वर्ष भी इसी उपज दर पर खरीदारी हेतु अनुरोघ किया गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि धान का औसत उपज 45 कुन्तल प्रति हे0 है, उन्होने खाद्य एवं विपणन अधिकारी को किसानो की सुविधानुसार क्रय केन्द्र मे परिवर्तन करने का निर्देश दिया । इसके साथ ही ए पी ओ के माध्यम से तथा कम्बाइन हार्वेस्टर के मालिको को अभियान जलाकर जागरूक किया जाये। उन्होने कहा कि फसल प्रबन्धन के यंत्रो स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम, स्ट्रा चापर, बेलर, जीरो टिल कम फर्टीड्रील, रिवर्सेवल मोल्ड बोल्ड प्लाउ इत्यादि का प्रयोग किया जाये तथा बेस्ट डिकम्पोजर एवं यूरिया का प्रयोग फसल अवशेष सड़ाने मे किया जाये। यदि कोई कम्बाईन हार्वेस्टर बिना स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम के चलते पाया गया तो गाड़ी सीज होगी और यदि किसान फसल अवशेष जलाता है तो उसके विरूद्ध अर्थ दण्ड तथा कार्यवाही की जायेगी।
कृषक अंजू चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि मलेडी माइनर अम्माटारी तक जाकर टेल समाप्त हो गया है जिससे सिचाई मे समस्या आ रही है, कृषक संजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा लिखित रूप से लावा-छावा माइनर की सफाई का अनुरोध किया गया। कृषक कृष्णानंद राय डेढगांवा द्वारा अवगत कराया गया कि गंगा नदी का पानी निकलने हेतु उधरनपुर बडौरा मार्ग पर स्थित पुलिया बंद कर दिया गया है। जिससे पानी निकलने मे समस्या उत्पन्न हो रही है ,पुलिया नवनिर्माण कराने का अनुरोध किया गया।
बैठक मे नगर विभाग द्वारा बताया गया कि नहर मे पानी की सप्लाई माह अक्टूबर मे बंद हो जायेगा तथा 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर के मध्य सील्ट सफाई का कार्य कराया जायेगा। जिसपर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि सफाई का कार्य प्रारम्भ टेल से अपर माईनर तक सही व समय पर कराने का निर्देश दिया । कृषक अमर यादव ने सैदपुर द्वारा नारी पचदेवरा, धरौली मे साधन सहकारी समिति बनाने का अनुरोध किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने किसान बन्धुओं से फसल बीमा कराने का आग्रह किया। जिलाधिकारी ने बैठक मे समस्त किसान बन्धु की समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर निस्तारण का सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण, किसान बन्धु उपस्थित थे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers