दो शातिर गौ तस्करों पुलिस मुठभेड़ में घायल

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 14, 2025
26

गाजीपुर :  अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज तड़के सुबह  थाना जंगीपुर एवं थाना बिरनो पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने दो शातिर गौ तस्करों को मुठभेड़ के बाद घायलावस्था में गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस, पिकअप वाहन और गोवंश बरामद किए गए।

जानकारी के अनुसार, थाना बिरनो प्रभारी नसरतपुर के पास गश्त पर थे तभी मरदह से जंगीपुर की ओर आ रहा एक संदिग्ध पिकअप वाहन दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वाहन सवार तेज रफ्तार से भाग निकले। थानाध्यक्ष बिरनो ने थानाध्यक्ष जंगीपुर को सूचना दी और पीछा जारी रखा। भवरहा मोड़ पर घिर जाने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे घायल हो गए। दोनों को उपचार हेतु सीएचसी बिरनो भेजा गया, जबकि एक साथी मौके से फरार हो गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान संतोष राजभर पुत्र रामाशीष राजभर निवासी करीमुद्दीनपुर, थाना करीमुद्दीनपुर और सोनू यादव पुत्र राजेश यादव निवासी जमसड़ा, थाना दुल्लहपुर, गाजीपुर के रूप में हुई है। दोनों पर गाजीपुर, बलिया और बाराबंकी जनपदों में गोवध, पशु क्रूरता, आर्म्स एक्ट और गिरोहबंद अधिनियम समेत कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?