एहतेशाम कमाल ने स्वर्ण पदक जित कर जनपद का नाम किया रौशन

By: Tanveer
Sep 09, 2025
22

गाजीपुर : सी0बी0एस0ई0 बोर्ड द्वारा आयोजित नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2025 में ग्यारहवीं का छात्र एहतेशाम कमाल ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय के साथ पूरे जनपद को गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि पर दिनांक 9/09/2025 को महात्मा ज्योतिराव फूले पब्लिक स्कूल जगदीशपुरम गाजीपुर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह नेशलन ताइक्वांडो  चैम्पियनशिप 2025 अनीव पब्लिक स्कूल इटावा में दिनांक 03 सितम्बर से 7 सितम्बर  2025 के बीच खेला गया जिसमें कड़ा मुकाबलो करते हुए एहतेशाम कमाल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया साथ स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया के लिए चयनित हुआ। यह प्रतियोगिता नवम्बर माह में जम्मू में आयोजित होगी। इस सम्मान समारोह में विद्यालय के प्रबंधक मा0 राजेश कुशवाहा ने एहतेशाम कमाल का माल्यार्पण कर सम्मान किया और उसके इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं ताइक्वांडो के कोच अब्दुल मलिक खान का सम्मान करते हुए उनके योगदान की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुदर्शन सिंह कुशवाहा, उपप्रधानाचार्य श्री राकेश पाण्डेय, वरिष्ठ खेल शिक्षक दिनकर सिंह, मुकेश कुमार, आशुतोष मिश्रा , सुरेश प्रसाद चैरसिया, हरि कुशवाहा, संजीव अग्रहरी, अनुपमा वर्मा, कृष्णानंद तिवारी, दीपक कुशवाहा, बसंत शर्मा, राजनारायण कुशवाहा, डाॅ0 दीपिका, संतोष मिश्रा एवं समस्त शिक्षकगण , अभिभावक एवं छात्र उपस्थित रहे।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?