गाजीपुर नाटक 'जनक्रांति-गाजीपुर 1942' का मंचन हुआ आयोजित

By: Tanveer
Aug 25, 2025
25


गाजीपुर : बाबा श्यामदास सोशल एण्ड एजुकेशनल सोसायटी के तत्वावधान में नगर के बंधवा स्थित शहनाई पैलेस में नाटक 'जनक्रांति-गाजीपुर 1942' का मंचन हुआ।सहयोगी संस्था के रूप में साहित्य चेतना समाज एवं भारत विकास परिषद भी इस आयोजन से जुड़े थे।


कार्यक्रम का शुभारंभ गाजीपुर के आन्दोलनकारियों एवं क्रान्तिकारियों की स्मृति में दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।अतिथि के रूप में उ.प्र.के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह,भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय,सच्चिदानंद राय चाचा,पूर्व प्राचार्य डाॅ.मान्धाता राय,कृष्ण बिहारी राय जी फिल्म जगत से जुड़े अक्षय सिंह उपस्थित थे।1942 की के आन्दोलन में गाजीपुर के आन्दोलनकारियों व क्रान्तिकारियों की भूमिका पर केन्द्रित इस नाट्य प्रस्तुति में गाजीपुर के नन्दगंज,दिलदारनगर,गहमर,गाजीपुर घाट,गौसपुर हवाई पट्टी और मुहम्मदाबाद तहसील पर तिरंगा फहराने की घटना को प्रमुखता से दर्शाया गया था।गांधी जी के करो या मरो का नारा देने के बाद देश के साथ ही जनपद के सभी मुख्य नेताओं की गिरफ्तारी के बाद आंदोलन को कुछ बचे भूमिगत नेताओं के नेतृत्व में आम जनता ने गति देने का काम किया और इस आंदोलन ने जनक्रांति का रूप ले  लिया सम्पूर्ण जनपद में क्रांति की आग फल गई थाने तहसीलों पर यूनियन जैक हटा कर तिरंगा फहरा दिया गया  नंदगंज में ट्रेन लूटने में दर्जनों लोग मारे गए गैस पुर में हवाई अड्डा फूंकने के प्रयास में शेर पुर निवासी जमुना गिरी की मृत्यु हो गई जिससे आक्रोशित होकर शेरपुर के लोग स्थित होकर तहसील मुहम्मद बाद पर तिरंगा फहराने के लिए हजारों की संख्या में भारत माता की जय और अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा लगाते हुए बढ़ चले  अंग्रेजों की ओर से गोलियां चलने लगी आठ लोग शहीद हो गए सबने सीने पर गोलियां खाई पर कदम पीछे नहीं हटाया   इन सब घटनाओं को बच्चों ने जीवंतता के साथ प्रस्तुत किया शिवपूजन राय शहादत के बाद  उनकी पत्नी और बहु के बीच हुआ संवाद ने तो लोगों की आंख मे पानी भर दिया   बाबा श्यामदास सोशल एंड एजुकेशनल सोसाइटी के संस्थापक बिपिन बिहारी राय जिनकी ये नाट्य  परिकल्पना थी बताया कि इस नाटक के शोधपरक लेखन में  विवेकी राय की पुस्तक " श्वेतपत्र "जगदीश शर्मा की "इस मिट्टी से तिलक करो"  मांधाता राय की " मुहम्मदाबाद तहसील कांड "गजाधर शर्मा जी  की "शहादत "" चिंगारी "विंध्याचल राय "अचल की पुस्तक "स्वातंत्र्य समर में गाजीपुर के रणबांकुरे "विश्वविमोहन शर्मा जी "राष्ट्रीय आंदोलन में गाजीपुर " का सहयों लिया गया बृहद खचाखच भरे सभागार में हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने करतल ध्वनि से बी.एस.डी.पब्लिक स्कूल रेवतीपुर के इन बाल कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।बलिया की संस्था 'संकल्प' के संस्थापक आशीष त्रिवेदी के निर्देशन में प्रस्तुत इस नाटक को दर्शकों ने खूब सराहा।इस अवसर पर आशीष त्रिवेदी जी को आयोजन समिति द्वारा 'डॉ0 शिवमूरत सिंह सम्मान' से सम्मानित किया गया साथ ही बी.एस.डी.थियेटर ग्रुप के स्थापना की घोषणा भी की गई।नाट्य विधा में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों एवं युवाओं के नियमित प्रशिक्षण एवं नाट्य मंचन की दृष्टि से इस ग्रुप को सक्रिय करने की बात हुई।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डाॅ.व्यासमुनि राय,डाॅ.श्रीकांत पाण्डेय,डाॅ.गजाधर शर्मा गंगेश,डाॅ.श्रीकांत पाण्डेय,डाॅ. सानन्द सिंह,डाॅ.रामबदन राय,प्रभाकर त्रिपाठी,संजय राय मंटू , डॉ रामचंद्र दुबे,बी.डी. उपाध्याय,डाॅ.अक्षय पाण्डेय,डाॅ.अम्बिका प्रसाद पाण्डेय,सुनील सिंह,डाॅ.पारस नाथ सिंह,कमलेश सिंह लाला,जयसूर्य भट्ट,आनन्द प्रकाश अग्रवाल,डाॅ.अजय राय अरुण कुमार राय आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन साहित्य चेतना समाज के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर एवं धन्यवाद ज्ञापन बाबा श्यामदास सोशल एण्ड एजुकेशनल सोसायटी के संस्थापक विपिन बिहारी राय ने किया।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?