24 अगस्त गाजीपुर के क्रांतिकारी इतिहास की नाट्य कार्यक्रम को लेकर बैठक संपन्न

By: Tanveer
Aug 19, 2025
38

गाजीपुर : बाबा श्यामदास सोशल एण्ड एजुकेशनल सोसायटी के तत्वावधान में आगामी 24 अगस्त (रविवार) को गाजीपुर नगर के बंधवा स्थित शहनाई पैलेस के सभागार में दिन में 12 बजे से गाजीपुर के क्रांतिकारी इतिहास की नाट्य प्रस्तुति की जाएगी।'जनक्रांति-गाजीपुर 1942' नामक इस नाटक के निर्देशक बलिया की चर्चित नाट्य संस्था 'संकल्प' के संस्थापक आशीष त्रिवेदी हैं।इस कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में विचार-विमर्श करने हेतु नगर के आमघाट स्थित शिवलोक मैरेज हाल के सभागार में एक बैठक हुई।बैठक में इस नाट्य प्रस्तुति में आने वाली व्यवहारिक कठिनाईयों पर विस्तार से चर्चा कर इसे अन्तिम रूप दिया गया।अपने जनपद के स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों की पावन स्मृतियों को नमन करने हेतु लोगों से इस आयोजन में सम्मिलित होने की अपील की गई।बैठक में प्रमुख रूप से संजीव गुप्त,प्रभाकर त्रिपाठी,संजय राय मंटू,अरुण कुमार राय,अरुण राय आजाद,डाॅ.अक्षय पाण्डेय,डा.रविनन्दन वर्मा,डाॅ.रामचन्द्र दूबे,हीरा राम गुप्ता,उमेश श्रीवास्तव,शीर्षदीप शर्मा,लाल बहादुर यादव,राघवेन्द्र ओझा,संजीव श्रीवास्तव,अली हसन,अभिनव राय आदि थे।बैठक की अध्यक्षता साहित्य चेतना समाज के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर एवं संचालन बाबा श्यामदास सोशल एण्ड एजुकेशनल सोसायटी के संस्थापक विपिन बिहारी राय ने किया।

                     

                             


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?