To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई: धान का कटोरा कहे जाने वाले सेवराई तहसील क्षेत्र में मात्र 3 धान क्रय केंद्र प्रस्तावित होने से किसानों में असंतोष व्याप्त है विगत कई सालों से धान क्रय केंद्र बनने के बावजूद इस बार सेवराई को धान क्रय केंद्र नहीं बनाने पर आक्रोशित सैकड़ों किसानों ने किसान नेता भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में जुलूस की शक्ल में तहसील मुख्यालय पहुंचकर तहसीलदार विराग पांडेय को अपना मांग पत्र सौंपा। पंद्रह दिन के अंदर केंद्र न खुलने की दशा में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।
किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने बिगत बिस वर्षो से धान क्रय केंद्र रहे साधन सहकारी समिति गोड़सरा को शासन द्वारा इस वर्ष क्रय केंद्र नही बनाये जाने से आपत्ति जताते हुए बीते 6 अक्टूबर को पत्रक देकर उपजिलाधिकारी मोहम्मद कमर से तहसील मुख्यालय के साधन सहकारी समिति गोड़सरा को क्रय केंद्र बनाने की मांग की थी। लेकिन क्रय केंद्र नही बनाये जाने से क्षेत्र के सेवराई, मिश्रवलिया, मनिया, बक्सडा, गोड़सरा, भदौरा, बकैनिया, देवकली, चितर का डेरा आदि सहित दर्जनों गांव के सैकड़ो किसान धान बिक्रय कर पाने से वंचित रह जाएंगे। किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने बताया कि इस बार लगभग दर्जनों गांव का मुख्यकेंद्र साधन सहकारी समिति गोड़सरा को शासन द्वारा धान क्रयकेंद्र न बनाकर दिलदारनगर केंद्र खोला गया हैं जो तहसील मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर दूर है। दर्जनों गांवों के सैकड़ों किसानों ने मंगलवार को तहसील मुख्यालय पहुँच कर तहसीलदार विराग पांडेय को अपना पत्रक सौपा चेताया कि अगर पन्द्रह दिनों के अंदर साधन सहकारी समिति गोड़सरा को क्रयकेंद्र नही बनाया गया तो सैकड़ो किसान तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। तहसीलदार विराग पांडेय ने उच्च अधिकारियों से बात कर जल्द ही साधन सहकारी समिति गोड़सरा को धानक्रय केंद्र बनाने का आश्वासन दिया।
पत्रक देने वाले किसानों में मुख्य रूप से डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह, मुन्ना सिंह, हरिनारायण यादव, टीपू सिंह, पप्पू सिंह, प्रवीण यादव, राकेश सिंह, परशुराम कुशवाहा, दिनेश पाठक, मधुसूदन सिंह आदि सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers