गाजीपुर...सेवराई बीना मान्यता विद्यालयों को नोटिस देकर करवाया बंद

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 25, 2025
376

सेवराई/गाजीपुर  : खंड शिक्षा अधिकारी भदौरा सुरेंद्र सिंह पटेल ने क्षेत्र में चल रहे तीन अमान्य विद्यालयों को नोटिस देकर बंद करवाया है। उन्होंने इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि जब तक मान्यता आदेश प्राप्त नहीं हो जाता, तब तक विद्यालय का संचालन न करें।

अधिकारी ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने पर प्रथम बार 1 लाख रुपए और बंद कराने के बाद भी संचालन जारी रखने पर प्रतिदिन 10 हजार रुपए की दर से जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माना न भरने की स्थिति में चल-अचल संपत्ति से वसूली के लिए विधिक कार्रवाही की जाएगी।

खंड शिक्षा अधिकारी ने क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को अभिभावकों से संपर्क कर सभी बच्चों का नामांकन करने के लिए आदेशित किया है। उन्होंने बच्चों को भी बताया कि ये विद्यालय बिना मान्यता के हैं और उन्हें अपने गांव के परिषदीय विद्यालयों में नामांकन कराना चाहिए।

प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अभिभावकों से संपर्क कर सभी बच्चों का नामांकन करें और उनकी सूची बनाकर सूचना उपलब्ध कराएं। साथ ही उन बच्चों की नियमित उपस्थिति और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण सुनिश्चित करें।

जिन अमान्य विद्यालयों को बंद किया गया है, उनमें जे.के. मेमोरियल पब्लिक स्कूल पचौरी, निखिल इंटरनेशनल स्कूल गहमर और बुद्ध शिक्षा निकेतन गहमर शामिल हैं।

खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि क्षेत्र के सभी गैर-मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे विद्यालय जिन्होंने कम मान्यता ली है, लेकिन मान्यता के विपरीत अधिक कक्षाएं संचालित कर रहे हैं, उन पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?