गाजीपुर....डीएम ऑफिस के सचिवालय में तैनात वरिष्ठ सहायक को 20 हजार रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 18, 2025
781


By : रिजवान अंसारी 

सेवानिवृत्ति कर्मचारी से ले रहा था रिश्वत,जीपीएफ के भुगतान के लिए मांगी थी रिश्वत।

गाजीपुर : कलेक्ट्रेट में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत अभिनव कुमार सिंह को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। अभिनव कुमार सिंह जिला सचिवालय कार्यालय में 20 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे थे। 

वाराणसी एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक उमाशंकर यादव ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। 

मामला शिकायतकर्त्ता प्रेमानंद सिन्हा का है, जो 30 जून 2025 को जिलाधिकारी गाजीपुर कार्यालय से प्रधान सहायक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने बताया कि महालेखाकार के आदेश के बावजूद उनका जीपीएफ का पैसा नहीं मिला। इस पर उन्होंने वाराणसी के एंटी करप्शन ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई।

वरिष्ठ सहायक अभिनव कुमार सिंह ने जीपीएफ की राशि निकालने के लिए 40 हजार रुपये की मांग की। यह राशि दो किश्तों में मांगी गई - 20 हजार पहले और 20 हजार बाद में। जब शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अभी-अभी रिटायर हुए हैं, कुछ रहम करिये। तब भी आरोपी ने रिश्वत पर जोर दिया, और रिश्वत को दो किश्तों में देने को कहा था। 

एंटी करप्शन टीम ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई की। टीम शिकायतकर्ता के साथ डीएम ऑफिस पहुंची। कलेक्ट्रेट सचिवालय में जैसे ही आरोपी ने 20 हजार रुपये लिए, टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी को कोतवाली थाना ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?