जौनपुर:पवित्र कुरान पढ़ लेने पर सम्मानित हुआ सात साल का बच्चा ,उस्ताद को मिली बधाई हुए सम्मानित

By: Mohd Haroon
May 21, 2025
299

जौनपुर : मोहल्ला मियापुर स्थित मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित मदरसे में 7 साल के अहद ने कम उम्र में  ही पवित्र किताब कुरान मुकम्मल कर लिया । जिसके लिए  हाफिज शाफे अहमद को अंग वस्त्रम एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस खुशी में मदरसे के अन्य बच्चों में मिष्ठान वितरण किया गया। इस मौके पर मदरसा संचालक बख्तियार आलम ने कहा कि इतनी कम उम्र में अरबी भाषा की मुक़द्दस किताब होली कुरान को मुकम्मल कर लेना बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए उस्ताद के साथ-साथ परिजन भी बधाई के पात्र हैं।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?