कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट कैथी वाराणसी में कृषि स्नातक में मिली मान्यता

By: Khabre Aaj Bhi
May 19, 2025
275

By : Rizwan Ansari 


कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट कैथी वाराणसी में कृषि में स्नातक की मान्यता प्राप्त होने पर आस पास के छात्र छात्राओं में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है वही कालेज के चेयरमैन डा विजय यादव जी का कहना है कि कृषि विज्ञान के क्षेत्र में एक पाठ्यक्रम या कार्यक्रम के लिए प्रदान की जाने वाली एक स्नातक शैक्षणिक डिग्री है। डिग्री में आमतौर पर कृषि के विभिन्न पहलुओं का व्यापक अध्ययन शामिल होता है, जिसमें पशु विज्ञान , मृदा विज्ञान , कृषि व्यवसाय , कृषि विज्ञान और कृषि प्रौद्योगिकी शामिल हैं।इस कोर्स को करने से एक्जीक्यूटिव आदि पदों पर काम कर सकते हैं। इस कोर्स के बाद आप एमएससी एग्रीकल्चर (M.Sc Agriculture), एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट (ABM), फूड टेक्नोलॉजी, कृषि इंजीनियरिंग जैसे उच्च अध्ययन कर सकते हैं।अनुसंधान, कृषि नियोजन, फसलों के विपणन और उत्पाद प्रबंधन आदि के पहलुओं में प्रशिक्षण प्रदान करता है। यह कोर्स छात्रों को अच्छी बागवानी प्रथाओं, उन्नत खेती तकनीकों और कृषि विज्ञान के लेटेस्ट विकासों के साथ संपर्क में लाता है


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?