युसुफपुर मुहम्मदाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की ठहराव से क्षेत्रों की लोगों के लिए होगी सुविधा ....जिलाध्यक्ष समता बिन्द

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 22, 2025
186

गाजीपुर : जिला के अपना दल एस जिलाध्यक्ष समता बिन्द द्वारा पत्रक देकर रेल गाड़ी की ठहराव की मांग की गई जो गाड़ी संख्या 12561 व 12562 स्वतंत्रता एक्सप्रेस गाड़ी सांख्य 11071.11072 को युसुफपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग की गई जो जिलाधिकारी द्वारा पत्रक देकर माननीय अश्वनी वैभव रेलमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली से निवेदन किया की युसुफपुर रेलवे स्टेशन मुहम्मदाबाद जिला गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) मुख्यालय के अंतर्गत आता है और यहां 20.25 किलोमीटर दूर से यात्री अपने कार्यों को लेकर आते जाते है यह स्टेशन पूर्वांचल का सबसे महत्वपूर्ण व्यापारी प्रधान कृषि मंडी है इस स्टेशन की प्रति दिन की आय एक लाख रूपये से पंद्रह लाख रूपये तक है यह स्टेशन गाजीपुर व बलिया के बीच  सबसे बड़ा स्टेशन है करोना (19)काल महामारी बीमारी से पहले यहां स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का ठहराव यूसुपुर रेलवे स्टेशन पर हुआ करता था यहां एक्सप्रेस के द्वारा मेल व पार्सल भेजने की व्यवस्था नहीं है कोई भी सामान भेजने के लिए बीस से बाईस किलोमीटर दूर तय करके गाजीपुर मुख्यालय पर जाना पड़ता है बलिया से चलकर लोकमान्य तिलक महाराष्ट्र को जाने वाली कमानी एक्सप्रेस का ठहराव अति आवश्यक है उन्होंने इस प्रार्थना पत्र के माध्यम से महाप्रबंधक गोरखपुर जोन ,डीआरएम वाराणसी जिलाधिकारी गाजीपुर राज्य सभा सदस्य माननीय नीरज शेखर, लोक सभा सदस्य सनातन पाण्डेय , पुलिस अधीक्षक गाजीपुर उपजिलाधिकारी मोहम्मदाबाद  गाजीपुर थाना अध्यक्ष मोहम्मदाबाद, रेलवे स्टेशन मास्टर युसूफपुर जिला  गाजीपुर उत्तर प्रदेश को इस पत्रक के माध्यम से निवेदन किया गया की जल्द से जल्द इन. ट्रेनों का ठहराव इस स्टेशन पर किया जाय ताकि दूर दराज से आने जाने वाले सभी यात्रिओ को जो दूर जाकर सामानो को भेजनें व आने जाने में परेशानी होती है उस परेशानी का सामना न करना पड़े।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?