विश्व टी बी दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा टी बी मुक्त ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों को किया गया सम्मानित

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 29, 2025
117


जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने104 टी बी मुक्त ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान के दिया प्रमाण पत्र और गांधी जी कि प्रतिमा

जिलाधिकारी द्वारा 100 दिवसीय सघन टी बी अभियान एवं टी बी मुक्त ग्राम पंचायत तथा  प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान में उत्कृष्ट कार्य कर ने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया

गाजीपुर : विश्व टी बी दिवस के अवसर पर  आर्यका अखौरी जिलाधिकारी गाजीपुर के अध्यक्षता में आडिटोरियम हाल निकट विकास भवन गाजीपुर में मनाया गया। विश्व टी बी दिवस के अवसर पर इस वर्ष 104 टी बी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किए गए हैं  जिलाधिकारी द्वारा 104 टी बी मुक्त ग्राम पंचायत को गांधी जी कि प्रतिमा और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमें पीछले वर्ष 12 ग्राम पंचायत टी बी मुक्त घोषित किए गए थे जिसमें इस वर्ष 10 ग्राम पंचायत को सिल्वर के लिए चयन किया गया था तथा 94 ग्राम पंचायत रजत के लिए चयन किया गया था जिसमें बाराचवर में  पिहुली, बिरनो में माधोपुर मिश्रौली, देवकली में शिवदासीचक, भंवरकोल में गोड़ी खास, कण्डा में लीलापुर, कासिमाबाद में रोहिली, रेवतीपुर में सुगवलिया, सादात में वीरभानपुर, सैदपुर में इचवल ,जमानिया में रामपुरसलेमपुर को सिल्वर गांधी जी कि प्रतिमा और प्रमाण पत्र दिया गया। वहीं इस वर्ष रजत के लिए 94 ग्राम पंचायत चयनित किए थे जिसमें सदर में 07 ग्राम पंचायत रसूलपुर टी शेखपुर कि ग्राम प्रधान श्रीमती कल्पना यादव को गांधी जी कि प्रतिमा और प्रमाण पत्र दे कर जिलाधिकारी महोदया द्वारा सम्मानित किया गया,बाराचवर में 05, टी बी मुक्त ग्राम पंचायत, भदौरा में 04 टी बी मुक्त ग्राम पंचायत,विरनो में 02 टी बी मुक्त ग्राम पंचायत, देवकली में 18 टी बी मुक्त ग्राम पंचायत, भांवरकोल में 08 टी बी मुक्त ग्राम पंचायत, जखनियां में 01 टी बी मुक्त ग्राम पंचायत, करण्डा में 12 टी बी मुक्त ग्राम पंचायत, कासिमाबाद में 09 टी बी मुक्त ग्राम पंचायत, मनिहारी में 04 टी बी मुक्त ग्राम पंचायत,मरदह में 05 टी बी मुक्त ग्राम पंचायत , मोहम्मदाबाद में 11टी बी मुक्त ग्राम पंचायत, रेवतीपुर में 04 टी बी मुक्त ग्राम पंचायत,सादात में 03 टी बी मुक्त ग्राम पंचायत, सैदपुर में 03 टी बी मुक्त ग्राम पंचायत, जमानियां में 08 टी बी मुक्त ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों को आर्यका अखौरी जिलाधिकारी एवं संतोष कुमार वैश्य मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर द्वारा गांधी जी कि प्रतिमा और प्रमाण दे कर सम्मानित किया गया 

जिलाधिकारी द्वारा 05 टी बी मरिजो को पोषण पोटली का वितरण किया।

इसी क्रम जिलाधिकारी द्वारा टी बी मरिजो को गोद ले कर पोषण पोटली देने वाले निक्षय मित्र को भी सम्मानित किया गया जिसमें स्तुति राय , निशांत सिंह सामिल, आरती सिंह सामिल है इस के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा 100 दिवसीय सघन टी बी खोज अभियान में प्राईवेट सेक्टर में नि: शुल्क एक्स-रे करने वाले संस्थान विनय कुमार यादव को सम्मानित किया गया तथा इस राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें जिला क्षयरोग केन्द्र के डाक्टर मिथिलेश कुमार सिंह, राघवेन्द्र शेखर सिंह, अनुराग पाण्डेय, सुनील वर्मा, संजय यादव, महेश कुशवाहा,महताब खा, वैंकटेश शर्मा,अलीम,अंजू सिंह, स्वर्ण लता सिंह, राहुल पांडेय को सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम का संचालन डाक्टर मिथिलेश कुमार सिंह जिला कार्यक्रम समन्वयक द्वारा किया गया विश्व टी बी दिवस एवं टी बी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित सम्मान समारोह में कार्यक्रम मुख्य चिकित्साधिकारी गाज़ीपुर डाक्टर सुनील पाण्डेय द्वारा जिलाधिकारी महोदय का पुष्प कुछ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय गाज़ीपुर द्वारा मुख्य विकास अधिकारी महोदय का पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया इसी तरह अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार,जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति चौरसिया, जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्या का पुष्प कुछ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित स्वागत किया।

इस विश्व टी बी दिवस और टी बी मुक्त ग्राम पंचायत ग्राम प्रधानों के सम्मान समारोह में कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि जनपद गाजीपुर के जिलाधिकारी आर्यका अखौरी  द्वारा क्षयरोग से सम्बंधित समस्त जानकारी सभी के साथ साझा किया।

इस कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर मनोज कुमार सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रभुनाम, समस्त सी एच ओ,बी पी एम,बी सी पी एम,एच ई ओ, ए आर ओ,अधिक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी, क्षयरोग विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?