जिलाधिकारी ने मार्ग को खुदवाकर गुणवत्ता की जॉच

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 17, 2025
147

गाजीपुर : जिलाधिकारी अर्यका अखौरी द्वारा तहसील मुहम्मदाबाद के अन्तर्गत मनिया गॉव में  निमार्ण खण्ड-1 लोक निर्माण विभाग गाजीपुर द्वारा कराये जा रहे रामतल्ला समतल्ला सम्पर्क मार्ग वाया अनुसूचित जाति एंव जनजाति सम्पर्क मार्ग के निर्माणाधिन कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने  मार्ग को खुदवाकर गुणवत्ता की जॉच की । जिलाधिकारी ने बनाये गये मार्ग पर 1.50 किमी0 तक जीएसबी दब जाने के कारण तत्काल सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को सही कराने का निर्देश दिया।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?