मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की प्रगति की समीक्षा की गई

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 18, 2025
218

गाजीपुर :  मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की बैठक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में अपेक्षित वृद्धि ना होने पर अप्रशन्नता जाहीर की तथा इस योजना से संबन्धित आवेदनों का प्रवाह बढ़ाने हेतु महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र को निर्देशित किया। उन्होने सभी बैंकर्स को निर्देशित किया कि लंबित आवेदनों को अतिशीघ्र निस्तारित करें तथा योजना संबन्धित आवेदनों को अकारण अस्वीकृत ना करने का निर्देश दिया। बैठक में प्रतिभागी बैंक सम्न्वयक एवं शाखा प्रबन्धकों ने बताया की आवेदनकर्ताओं द्वारा कार्य में प्रयुक्त आनेवाले सामान का कोटेशन देने में देरी की जा रही है। महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र एवं अग्रणी जिला प्रबन्धक ने सदन को आश्वस्त किया कि सभी मिलकर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना हेतु निर्धारित लक्ष्य को अवश्य पूर्ण करेंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र प्रवीण कुमार मौर्य, अग्रणी जिला प्रबन्धक पीयूष सिंह परमार, सभी बैंक समन्वयक एवं शाखा प्रबन्धक उपस्थित रहे। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?