विराज क्लासिक बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस फिजिक चैंपियनशिप का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 17, 2025
232

खिलाड़ी को ट्रॉफी सर्टिफिकेट सप्लीमेंट से सम्मानित किया गया 

सेवराई :   जिला गाजीपुर भदौरा यूपी में पूर्वांचल बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के तत्वाधान मे 1,st विराज क्लासिक बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस फिजिक चैंपियनशिप का आयोजन सम्पन्न हुआ।

इस के आयोजक राकेश सिंह ने बताया कि इस आयोजन में 100, से ऊपर खिलाड़ी ने भाग लिया, बॉडी बिल्डिंग 6, ग्रुप में और में फिटनेस फिजिक एक ग्रुप में कराया गया,हर ग्रुप से बेस्ट ऑफ 5 को चुना गया,सभी खिलाड़ी को ट्रॉफी सर्टिफिकेट सप्लीमेंट से सम्मानित किया गया,

जिस में ओवर ऑल टाईटल जिला मऊ के परवीन यादव एवं मसलमैन जिला वाराणसी के  नवीन रहे,इन दोनों को ट्रॉफी सर्टिफिकेट नगद धन राशि सप्लीमेंट दिया गया। इस का संचालन यूपी अध्यक्ष अहमद फैसल महतो ने किया,और निर्णायक मंडल  में फैसुदीन खान विकास चौरसिया पवन यादव एवं मयंक उपाध्याय  उपस्थित रहे


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?