धनिया : क्या कमजोर उत्पादन से बाजार लेगा मजबूती की ओर रुख

By: Surendra
Feb 12, 2025
137

मुंबई :   कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट उपाध्यक्ष एवं ठाणे जिला होलसेल व्यापारी वेलफेयर महासंघ अध्यक्ष श्री सुरेश भाई ठक्कर ने कहा इस सप्ताह अच्छी ग्राहकी के चलते धनिया की कीमतों में 50-100 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी देखी गई है। गुजरात की गोंडल मंडी में रोजाना 4500 बोरी धनिया की आवक के साथ बादामी धनिया 7250-7300/क्विंटल, ईगल 7400-7450/क्विंटल और स्कूटर 7900/क्विंटल के भाव पर कारोबार रहा इन दिनों स्थानीय और निर्यात मांग सिमित रहने के कारण मिलर्स भी जरूरत के अनुसार ही खरीद कर रहे हैं।फिलहाल सभी उत्पादक मंडियों में मध्यम और हल्के मालो की आवक हो रही है।

बुआई की स्थिति

 इस साल गुजरात में 13 जनवरी तक क्षेत्र में 130449 हेक्टेयर में धनिया की बुआई हुई है। पिछले साल इस समय तक 127019 हेक्टेयर में बुवाई हुई थी। आंकड़ों के अनुसार देखें तो पिछले साल की तुलना में बुआई लगभग समान हुई है पर व्यापारियों का कहना है कि चना और गेहूँ में किसानों की अच्छी रुचि रहने से इस साल धनिया की बुआई 25-30% कम हुई है।

नयी आवक

गुजरात की जूनागढ़ मंडी में रोजाना 10-20 बोरी नए धनिया की आवक हो रही है, लेकिन इसमें नमी की मात्रा ज्यादा है। अगले 15 दिनों में गुजरात की मंडियों में आवक का दबाव बढ़ जाएगा। हालांकि, मध्य प्रदेश और राजस्थान में आवक एक महीने देरी से शुरू होगी।

मांग में सुधार के कुछ प्रमुख कारण

 2 मार्च से रमजान की शुरुवात होने वाली है। इस दौरान गल्फ देशों से निर्यात मांग अच्छी रहेगी। यह भी बताया जा रहा है कि पिछले एक महीने से व्यापारी नई आवक शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।

आगे का अनुमानह

मारे अनुमान अनुसार, नयी आवक का दबाव बनने तक भाव में हल्का सुधार देखा जा सकता है।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?