To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई/गाजीपुर : स्थानीय तहसील के देवकली गांव स्थित स्वर्गीय जगमानी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मंगलवार को समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सांसद अफजाल अंसारी एवं विशिष्ट अतिथि जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती गीत, स्वागत गीत, शिव तांडव एवं एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। विद्यालय के कक्षा 12 की छात्रा प्रिंसा कुमारी ने शिव तांडव, छात्रा शिखा ने मणिकर्णिका डांस कर खूब वाहवाही लूटी। विद्यालय के छात्राओं के द्वारा शहीद भगत सिंह सुखदेव एवं राजगुरु के फांसी की घटना को नाटक के रूप में जीवंत रूप से प्रस्तुत किया गया। विद्यालय की छात्रा के द्वारा रानी लक्ष्मीबाई के युद्ध को बखूबी संजीव तरीके से प्रस्तुत किया गया । जमानिया विधायक ओम प्रकाश सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे भारत के भविष्य हैं विद्यालय से ही सीख कर हर कोई आगे बढ़ता है।
इस मौके पर जनक कुशवाहा, उमाशंकर सिंह, ग्राम प्रधान रामप्रवेश कुशवाहा, हे राम सिंह, कमलेश कुशवाहा, जगेश्वर कुशवाहा, धर्मेंद्र राम, रामचन्द्र कुशवाहा, सुनीता सिंह प्रिंसिपल, शमीम, मनी गुप्ता, पूनम, सानिया, मधु, किरण, अरबिंद, गुप्तेश्वर , सुनील आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान देवकली कलिका सिंह कुशवाहा एवं संचालन कुमार प्रवीण ने किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers