दो शातिर लुटेरा बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,एक बदमाश के पैर में लगी गोली।

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 19, 2025
417

By : रिजवान अंसारी 

गाजीपुर :  पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इनमें से एक बदमाश को पैर में गोली लगी है। पुलिस ने इनके कब्जे से देसी तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

जनपद गाजीपुर में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज़ी से जारी है। इसी क्रम में शादियाबाद थाने की टीम बैरमपुर पुलिया पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि लालपुर हरी गांव की लूट में शामिल दो बदमाश मोटरसाइकिल पर बल्लिपुर मोड़ से परेवा की ओर आ रहे हैं।

जैसे ही अचीवर मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध बिना हेलमेट पुलिस की नजरों में आए, उन्हें रोकने का इशारा किया गया। लेकिन बदमाशों ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी।

घायल बदमाश की पहचान जयप्रकाश कुमार (28 वर्ष) के रूप में हुई है। उसे प्राथमिक उपचार के लिए मनिहारी के सीएचसी अस्पताल भेजा गया। दूसरा बदमाश रिशु कुमार (20 वर्ष) को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने इन बदमाशों के पास से 315 बोर का देसी तमंचा, जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। बताया जा रहा है कि ये बदमाश कई लूट की वारदातों में शामिल थे।सीओ भुड़कुढ़ा ने कहा हमने इन अपराधियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। हमारी टीम आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई कर रही है। गाजीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई से जिसने इलाके में दहशत फैलाने वाले लुटेरों को सलाखों के पीछे पहुंचाया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?