गांव का शोपीस बना पंचायत भवन,तहसील और ब्लाक मुख्यालय जाने को विवस है ग्रामीण

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 12, 2025
296


दिलदारनगर/गाजीपुर : ग्राम पंचायतों में मिनी सचिवालय के स्थापना का सपना मूर्तरूप नहीं ले पा रहा है। ग्रामीण आज भी ब्लाक व तहसील की दौड़ लगा रहे हैं। गांवों में बने पंचायत भवन शोपीस बनकर रह गए हैं। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। जबकि शासन का सख्त निर्देश है कि बिना सचिवालय बने किसी भी ग्राम पंचायत में विकास कार्यों का भुगतान नहीं किया जाएगा। फिर भी इसका कोई असर नहीं देखने को मिल रहा है।

सेवराई तहसील क्षेत्र के भदौरा ब्लाक के अंतर्गत चिउटहा पलिया गांव में लाखों रुपये की लागत से पंचायत भवन का निर्माण कराया गया है। ग्रामीणों को आय, जाति प्रमाण पत्र और दूसरी सुविधाएं मुहैयार कराने के लिए गांवों में मिनी सचिवालय का निर्माण कराया गया है। इसी भवन में पंचायत की बैठकें होनी हैं और ग्राम पंचायत अधिकारी भी बैठेंगे। पंचायत के दस्तावेजों के सुरक्षित रखरखाव, कंप्यूटर आदि की उपलब्धता रहेगी। इसके लिए सरकार लाखों रुपये खर्च करके गांव में सचिवालय का निर्माण करा रखी है लेकिन अधिकारियों की उदासीनता और सम्बंधित जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण अभी तक भदौरा विकास खंड के गांवों में मिनी सचिवालय का सपना मूल रूप नहीं ले पा रहे हैं। जब इसकी पड़ताल की गई तो कई फरियादीयों ने बताया कि उन्हें अपनी समस्याओं के लिए करीब 12 किमी दूर तहसील और ब्लाक मुख्यालय जाने को विवश होना पड़ता है। उनका कहना था कि यदि मिनी सचिवालय ठीक ढंग से संचालित होते तो हमें तहसील और ब्लाक मुख्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। ग्रामीणों ने कहाकि हमारी समस्याओं का समाधान आसानी से हो इसके लिए गांवों में मिनी सचिवालय बनाए जाने का आदेश है। लेकिन सरकार का आदेश महज कागजो तक ही सिमटा हुआ है। साथी कुछ ग्रामीणों ने अभी आरोप लगाया कि जिस जगह पर पंचायत सचिवालय का निर्माण कराया गया है वह कब्रिस्तान की जमीन है। पंचायत भवन के अंदर और बाहर केवल एक इमारत का स्ट्रक्चर ही खड़ा है। तकनीकी सुविधाएं नज़राद हैं जबकि संबंधित के द्वारा तकनीकी सुविधाएं व भवन निर्माण में आधुनिक सजावट के नाम पर धन उतार लिया गया है। पंचायत भवन को जाने वाले रास्ता भी अभी अधूरा है। मौजूद ग्रामीण बंबन पासवान, रंजीत राय, सत्य नारायण,प्रभू राय, श्री भगवान, संदीप राय, शशिकांत राय,गनेश राय, रामबचन, आदि लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?