To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई /गाजीपुर : गहमर कोतवाली क्षेत्र के मानभद्र बाबा मंदिर में बीती रात चोरों ने पुजारी के कमरे का कुंडी लगाकर चोरी घटना को अंजाम दिया है पुजारी के द्वारा पुलिस को तहरीर देते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की गई है। घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं प्राप्त हैं साथी लोगों ने ब्राह्मण कोतवाली पुलिस के कर प्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह खड़े कर दिए हैं।
गौरतलब हो कि जब से गहमर गांव का जन्म हुआ (1526 ई. ऐतिहासिक चौसा युद्ध से पहले) उस समय से कर्मनाशा नदी और मनिहर कला जंगल के बीच यह प्राचीन मनभद्र बाबा शिव मंदिर विराजमान हैं । जहां बीती रात लगभग दो बजे के करीब चोरों ने मंदिर प्रांगण में दिवाल फांदकर घूंसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने पहले मंदिर के पुजारी अरविन्द उपाध्याय को मंदिर के बगल में बने उनके आवास में बाहर से कुण्डी लगाकर बन्द कर दिया। रात ठंड इतनी जोरदार थी कि पुजारी जी को बाहर से कुण्डी लगाने का आभास भी नहीं हुआ। उसके बाद चोरों ने आराम से मंदिर का ताला तोड़ा। मन्दिर के गर्भ गृह में अंदर जाकर करीब तीन किलो वजनी चांदी की छतरी, 20 किलो के करीब चार पीतल के छोटे घंटे तथा एक बड़ा पीतल का घंटा, दो भारी तांबे का लोटा सहित दान पात्र को तोड़ कर उसमें रखा हजारो रुपये नगद राशि लेकर चलते बने। आश्चर्य की बात ये है कि शिवलिंग के ऊपर लगाया गया चांदी की भारी मुकुट को चोरों ने क्यों छोड़ दिया, जबकि उसे आसानी से उतार कर लें जाया जा सकता था। चांदी की यह मुकुट नदी उस पार बिहार के सोनपा गांव के चिंटू गिरी के द्वारा मंदिर को दान किया गया था। मंदिर के बगल में ही उद्यान विभाग के द्वारा खेती बाड़ी का काम होता है। रात-दिन उद्यान विभाग के दो-चार कर्मचारी तैनात भी रहते हैं। पुजारी ने दरवाजा में लगे नट बोल्ट खोलकर कमरे से बाहर हुए और घटना के बारे में समिति के सदस्यों को अवगत कराया मौके पर पहुंची आपातकालीन एक दोबारा पुलिस के द्वारा मौका निरीक्षण किया गया। चोरी की इस घटना को लेकर लोगो में आक्रोश व्याप्त है।इस संबंध में गहमर कोतवाल राम सजन नागर ने बताया कि मनभद्र बाबा शिव मंदिर में चोरी होने की मंदिर पुजारी अरविन्द उपाध्याय द्वारा एक तहरीर हमें प्राप्त हुई है ।हम इस पर कार्रवाई कर रहे हैं।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers