किन्नर गंगा हत्या कांड में सामिल साथी किन्नर समेत 5 हत्यारोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 03, 2025
371

By : रिजवान अंसारी 

गाजीपुर : जनपद में किन्नर हत्याकांड को अंजाम देने वाले 5 हत्यारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने हत्यारोपियों के पास से किन्नर की हत्या में इस्तेमाल बाइक,पिस्टल और तमंचा भी बरामद किया है।पकड़े गए हत्यारोपियों में किन्नर की एक साथी भी शामिल है।वर्चस्व और क्षेत्र में वसूली को लेकर गाजीपुर में किन्नर गंगा की हत्या की गई थी।मामला नंदगंज थाना क्षेत्र के चोचकपुर मोड़ का है।जहाँ 29 दिसम्बर को किन्नर हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी थी।बदमाशों ने किन्नर गंगा की उस वक्त खुलेआम हत्या कर दी थी,जब वो एक कपड़े की दुकान में खरीददारी कर रही थी।हत्या के पीछे किन्नरों की गुटबन्दी और वर्चस्व की लड़ाई सामने आई है।बताया जा रहा है कि क्षेत्र में गंगा किन्नर और उसके विपक्षी बिट्टू किन्नर के बीच वर्चस्व और क्षेत्र में वसूली को लेकर रंजिश चल रही थी।इतना ही नही गंगा किन्नर की साथी रानी किन्नर की भी गंगा से अनबन चल रही थी।ऐसे में बिट्टू किन्नर और रानी किन्नर ने गंगा की हत्या की साजिश रची।गंगा के मर्डर प्लान के बाद बिट्टू किन्नर के साथी किशन, मिथिलेश और अजय राम ने एक नाबालिग हत्यारोपी के साथ मिलकर गंगा किन्नर की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी,जब वो कोड़े की एक दुकान के खरीददारी कर रही थी।फिलहाल पुलिस ने मृतका की साथी रानी किन्नर समेत 5 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।जबकि साजिश रचने वाली बिट्टू किन्नर को तलाश रही है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?