केवीके आँकुशपुर में चौधरी चरण सिंह जी की जयंती धूमधाम से मनी

By: Vivek kumar singh
Dec 23, 2024
45


गाजीपुर :  आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद् आकुशपुर गाजीपुर में भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिन के उपलक्ष में किसान सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री कपिल देव सिंह ग्राम बनगांवा, गाजीपुर उपस्थित रहे इस अवसर पर चौधरी चरण सिंह के द्वारा किसानों के लिये किए गए कार्यों के लिये उन्हें याद किया गया । केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रभारी अधिकारी डॉ. जे. पी. सिंह ने भू पू प्रधानमंत्री जी के पुरे जीवन भर किसानों के लिये किए गये संघर्ष एवं महत्वपूर्ण कार्यो के लिये याद किया ।  इस अवसर पर जनपद में अपने  क्षेत्र में किसानों के द्वारा किए जा रहे विशिष्ट कार्यो के लिए किसानों को  प्रस्सति पत्र एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।सम्मानित होने वाले किसानों में  श्री राम भजन बिंद ब्लॉक करण्डा फूलगोभी की उन्नत खेती के लिए, श्री कपिल देव सिंह ग्राम बनगांवा ब्लाक करण्डा, गाजीपुर श्री अन्न की खेती के लिए, श्रीअवनीश कुमार राय ब्लाक मोहम्मदाबाद को शीमला मीर्च की खेती के लिये,श्री अशोक सिंह ब्लाक मुहम्मदाबाद को मुर्गी पालन के लिये  एवं श्री राजेश सिंह यादव  ब्लाक मुहम्मदाबाद को परवल , कुदरून  एवं गन्ने की खेती के सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता  श्री तेज बहादुर सिंह ग्राम आँकुसपुर ने किया।

 कार्यक्रम का संचालन केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. ए.के. सिंह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन वैज्ञानिक डॉ. नरेन्द्र प्रताप ने किया कार्यक्रम में केंद्र  के वैज्ञानिक व कर्मचारी गण श्री उमेश, श्री एस एन शर्मा श्री अंकुश , प्रेमा आदि उपस्थित रहे।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?