To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : Rizwan Ansari
इस बैठक में अधिकारियों ने 16 ब्लॉक के 16 गांव का नाम भी नहीं बात पाए जहां परियोजना पूर्ण रूप से संचालित हो
जिलाधिकारी गांव की समस्या गांव में समाधान योजना के तहत पहुंची थी जहां पर खुद इस कार्य के अधूरे होने की बात को किया स्वीकार
गाजीपुर : उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर जल योजना जो ग्रामीण इलाकों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पिछले 5 सालों से चला रही है ताकि लोगों को शुद्ध जल मिले लेकिन यह योजना 5 साल से चलने के बावजूद आज तक योजना अभी तक धरातल पर नहीं पहुंच पाया है जबकि सरकार इस योजना के लिए करोड़ों रुपया पानी की तरह बहा रही है इतना ही नहीं इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों की सड़क और गालियां तक संबंधित ठेकेदारों के द्वारा तोड़ दिया गया इस योजना को लेकर गाजीपुर में दो दिनों पूर्व आयोजित दिशा की बैठक में भी मामला उठा था और सांसद अफजाल अंसारी ने उठाया था तब लोगों ने इसे विपक्षी दल के नेता के वजह से राजनीति की बात समझा लेकिन आज गाजीपुर जिला अधिकारी जब गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत हरहरी गांव में पहुंची और उन्होंने खुद स्वीकार किया कि यहां के ग्रामीणों ने हर घर जल योजना को लेकर शिकायत किया है कि आज तक उनके घरों में पानी नहीं पहुंचा जबकि टोटिया लगा दी गई है और पानी की टंकी भी आज तक अधूरी है।
जल जीवन मिशन जो ग्रामीण इलाकों में लोगों को आर्सेनिक पानी से मुक्ति दिलाने के लिए चलाई जा रही है और लगभग प्रत्येक गांव में पानी की टंकी बनाकर और पाइपलाइन के माध्यम से प्रत्येक घर में पानी पहुंचाने का कार्य पिछले 5 सालों से किया जा रहा है। लेकिन यह कार्य आज तक अभी भी पूरा नहीं हो पाया जबकि जिला प्रशासन के द्वारा इस योजना में बहुत से गांव को संतृप्त बता दिया गया यानी कि लोगों को पानी मिलाना आरंभ हो चुका है लेकिन गाजीपुर में 2 दिन पहले गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी की अध्यक्षता में दिशा की बैठक थी जिसमें जिला अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी सहित जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे और इसी बैठक में अधिकारियों ने जल जीवन मिशन के तहत 75% काम को पूर्ण बता दिया था ऐसे में जब सांसद अफजाल अंसारी सहित तमाम जनप्रतिनिधि अधिकारियों से गाजीपुर के 16 ब्लॉक के 16 गांव का नाम पूछा जहां पर इस योजना के पूर्ण हो जाने पर लोगों को प्रत्येक घर में पानी मिल रहा हो तब अधिकारी उस वक्त और किसी भी तरह सिर्फ 14 ब्लॉक के 14 गांव का नाम बता पाए थे जिसको लेकर सांसद ने आपत्ति जाहिर किया था और इन 14 गांव के सत्यापन के लिए सभी जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी दे दिया था साथ ही इसकी जांच का आदेश भी जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया था।
हालांकि जिला प्रशासन सांसद और अन्य जन प्रतिनिधि विपक्षी दल के होने के कारण उस वक्त इस पूरे मामले को गंभीरता से नहीं लिया लेकिन दो दिन बाद ही जब जिला अधिकारी आर्यका अखौरी के द्वारा मरदह ब्लॉक के हरहरि गांव में गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत कैंप लगाया और खुद पहुंची जहां पर विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई और उसका फीडबैक भी लिया गया इसी दौरान ग्रामीणों ने उस गांव में चल रहे जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना के तहत प्रत्येक घरों में पाइप लाइन देने और टोटी लगा दिए जाने की बात कही लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों को आज तक पानी नसीब नहीं हो पाया जबकि इस योजना के चलते ग्रामीणों की सड़के और गालियां तक खोद डाला गया जिलाधिकारी ने खुद स्वीकार किया कि इस योजना के तहत बनने वाला पानी टंकी अभी भी अधूरा है जिसे जल्द बनवाया जाएगा।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers