गाजीपुर में मवेशी तस्करी का बड़ा खुलासा, ट्रक से 16 भैंस बरामद।

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 23, 2024
317

By : रिजवान अंसारी 

गाजीपुर /जमानियां  : जहां एसडीएम ने राजस्व टीम के साथ मिलकर एक छापेमारी अभियान चलाया और ट्रक में लदी 16 भैंसों को बरामद किया। ये मवेशी तस्करी के जरिए बिहार और बंगाल ले जाए जा रहे थे। शिकायत मिलने पर एसडीएम ने जमानिया थाना क्षेत्र के कुरैशी मुहल्ले में कार्रवाई की। यहां पुलिस की मदद से एक ट्रक पकड़ा गया, जिसमें इन मवेशियों को तस्करी के लिए लादा गया था। हालांकि, इस दौरान तस्कर मौका पाकर ट्रक से कूदकर फरार हो गए। पुलिस और एसडीएम की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को कब्जे में लिया और मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। ये पूरी कार्रवाई तस्करी के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है, जो पशु संरक्षण और अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए की जा रही है। पुलिस इस मामले में तस्करों की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

हमारी टीम ने सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई की और ट्रक में लदी 16 भैंसों को बरामद किया। तस्करी के इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह मामला मवेशी तस्करी के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता का विषय है, लेकिन एसडीएम और पुलिस की इस कार्रवाई ने साबित कर दिया कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। आखिरकार, तस्करी के इस गंभीर मामले का पर्दाफाश हुआ है और पुलिस ने इसे रोकने के लिए अपनी मेहनत दिखा दी है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?