न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता

By: Vivek kumar singh
Nov 19, 2024
184

गाजीपुर :  न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता फूली के श्री आदित्य लाल स्टेडियम पर कराया गया.

जिसमें NPRC फूली के सभी विद्यालय के होनहार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपना प्रतिभा दिखाए जिसमें दौड़ और कबड्डी प्रतियोगिता कराया गया. जिसमें  विजेता छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि BEO खंड शिक्षा अधिकारी ब्लॉक जमानिया माननीय श्री सुरेंद्र सिंह पटेल जी अपने हाथों से इनाम वितरण किया व श्री आदित्य लाल जनता योगेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री अरुण कुमार जी ने फीता काटकर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. साथ में कंपोजिट विद्यालय फूली के प्रधानाध्यापक श्री सुरेंद्रनाथ सिंह जी ने मुख्य अतिथि श्री सुरेंद्र सिंह पटेल जी का माला डालकर और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. सभी उपस्थित प्रधानाध्यापक वह अध्यापक गण ने स्वागत किया और प्रतियोगिता में अधिक से अधिक बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में उपस्थित कंपोजिट विद्यालय पचोखर के प्रधानाध्यापक श्री कृष्णना गुप्ता जी. कंपोजिट विद्यालय कुसी के प्रधानाध्यापक श्री मंगल देव सिंह यादव जी. नोडल शिक्षक श्री शिवबच्चन जी . मीडिया प्रभारी श्री अरविंद जी .श्री राम भजन जी. श्री महावीर जी. श्री पारस जी. अजय जी. नागेंद्र जी. एवं सभीNPRC के प्रधानाध्यापक व अध्यापक गणित एवं अध्यापिका के उपस्थित थे.संचालन हेमंत राजभर जी ने किया.मैं सभी छात्र-छात्राओं का उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?