एक दिवसीय महिला किसान दिवस एवं कृषक महिला प्रशिक्षण का आयोजन

By: Izhar
Oct 15, 2024
152


गाजीपुर : जनपद में महिला कृषकों की भागीदारी बढ़ानें एव उनके उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित करने के उद्देश्य से आज दिनांक 15.10.2024 को नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर  एक्टेंशन एण्ड टेक्नोलाजीं योजनान्तर्गत एक दिवसीय महिला किसान दिवस एवं कृषक महिला प्रशिक्षण का आयोजन कृषि भवन गाजीपुर के सभागार मे उप कृषि निदेशक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उप कृषि निर्देशक ने बताया कि खाद्य एवं कृषि संगठन के अनुसार कृषि, मत्स्य पालन, पशुपालन, एवं उद्यान में महिलाओं की भागीदारी 32 प्रतिशत है। अमूल एवं लिज्जत की सफलताओं में महिलाओं का ही हाथ है, कृषि के विविधीकरण मे सब्जी, दूध, फूल, फल, एवं किचन गार्डेन की खेती में अपनी आवश्यकतानुसार महिलाये हिस्सा लेती है। घर मे अनाजो के भण्डारण को कीडो से सुरक्षित रखना महिलाओ का ही काम है। जिससे श्रम की उपलब्धता में आसानी एवं फसल सुरक्षा मे उपयोग होने वाले रसायन पर निर्भरता कम हो जाती है। मुख्य वक्ता के रूप मे कृषि विज्ञान केन्द्र गाजीपुर के  वरिष्ठ वैज्ञानिक डा० एस० के० सिंह, डा० नरेन्द्र प्रताप सिंह कृषि विज्ञान केन्द्र आकुशपुर, जिला कृषि अधिकारी गाजीपुर, भूमि संरक्षण अधिकारी गाजीपुर, विषय वस्तु विशेषज्ञ, तकनीकी सहायक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन आत्मा, प्रभारी केन्द्रीय बीज भण्डार गाजीपुर आदि उपस्थित रहे। महिलाओं को स्वावलम्वी एवं आत्म निर्भर बनाने हेतु तकनीकी जानकारी विस्तृत रूप से दिया गया उपरोक्त कार्यक्रम में 80 महिलाओं को मसूर उत्पादन हेतु निःशुल्क मिनीकिट प्रजाति पी०एल० 09 का वितरण उप कृषि निदेशक गाजीपुर एवं जिला कृषि अधिकारी गाजीपुर के द्वारा किया गया अन्त मे उप कृषि निदेशक द्वारा उपस्थित महिलाओं का आभार व्यक्त करते हुये समापन किया गया।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?