हाजी लोगो का स्वागत समारोह हुआ संपन्न

By: Tanveer
Oct 08, 2024
317

गाजीपुर :  हज 2024 में हज करके लौटे हुए गाजीपुर के हाजी लोगो का स्वागत समारोह और शेरी नाशिस्त का प्रोग्राम देर शाम को सम्पन्न हुआ।

जिसमें शहर के चुनिंदा शायरों ने अपने कलाम से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। यह कार्यक्रम इस्लाम पार्टी हिंद की राष्ट्रीय कमेटी  सौजन्य से रखा गया था।

इस प्रोग्राम की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव जनाब डॉ एम एस आदिल ने की, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ एस कमल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष युसुफ कमर ने की। कार्यक्रम के दौरान अहकाम गाजीपुरी को पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय सहयोगी संगठन सियासी तब्दीली जामात के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान दी। शायरों की अध्यक्षता डॉ साजिद साहब ने की। और पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव डॉ एस आदिल ने कहाकि ऐसे प्रोग्राम हर साल होंगे।इस मौके पर हज से लौटे हाजी और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?