महात्मा गॉधी जयन्ति पर दौड़ प्रतियोगिता में बालक व बालिकओ ने प्रतिभाग किया

By: Tanveer
Oct 02, 2024
241

गाजीपुर : महात्मा गॉधी जयन्ति के शुभ अवसर पर जिला खेल कार्यालय गाजीपुर के तत्वावधान में प्रातः 09.00 बजे से बालक वर्ग की 3000 मीटर एवं बालिकाओ की 1500 मीटर की दौड प्रतियोगिता का आयोजन नेहरु स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर के ग्राउण्ड में किया गया, प्रतियोगिता प्रारम्भ होने से पहले क्रीड़ा अधिकारी, प्रशिक्षक एवं समस्त स्टाप के साथ प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियो के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत खेल मैदानो की साफ सफाई किया गया । दौड़ प्रतियोगिता में कुल 65 बालक व 40 बालिकओ ने प्रतिभाग किया । पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि  देवेन्द्र जैन, जिला अबकारी अधिकारी गाजीपुर के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियो को गॉधी जयन्ति की हार्दिक शुभकामनाए तथा भविष्य में राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विजेता होने का आर्शीबाद दिया । इस अवसर पर सर्ददेव सिंह यादव सेवानिवृत्त क्रीड़ा अधिकारी गाजीपुर,  चन्द्रजीत इन्सपेक्टर अबकारी विभाग गाजीपुर, योगेन्द्र यादव, नफीस अहमद, करन कुमार, एवं समस्त स्टाप उपस्थित रहें। अन्त में  अरविन्द यादव क्रीड़ाधिकारी द्वारा सभी आगन्तुओ एवं खिलाड़ियो के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता निर्णायक विनोद कुमार जायसवाल एथलेटिक्स कोच, विजय, राधेश्याम सिंह यादव, प्रेमचन्द यादव, बृजेश कुमार, प्रदीप राय, योगेन्द्र सिंह. अंजनी वर्मा, संगीता यादव रही। बालक वर्ग 3000 मीटर में विजेता खिलाड़ी सोनू यादव - प्रथम, अश्विनी  राय - द्वितीय, परमेश यादव-तृतीय, प्रकाश प्रजापति -चतुर्थ, जयप्रकाश पाल-पंचम, सुनील यादव-छष्ठम रहें एवं बालिका वर्ग 1500 मीटर में विजेता खिलाड़ी आरती यादव-प्रथम, प्रीति कुमारी-द्वितीय, वर्तिका पाण्डेय -तृतीय, निक्की-चतुथ, बबली वर्मा-पंचम, सरिता बिन्द-छष्ठम रही।



Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?