To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई/गाजीपुर : गहमर थाना क्षेत्र के भदौरा बड़ी नहर के पास बीते दिनों हुए कार आगलगी कांड के बाद अब तक अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं घटना को लेकर उसका सीसीटीवी फुटेज का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें रात के अंधेरे में दो लोगों के द्वारा मुंह बांधकर दरवाजे पर खड़ी कर के ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगाते देखा जा सकता है। पीड़ित के द्वारा गहमर कोतवाली में तहरीर देते हुए दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
गौरतलब हो कि बीते 13 सितंबर की रात भदौरा बाजार निवासी अनिल गुप्ता के दरवाजे के बाहर खड़ी कर को दो अज्ञात लोगों के द्वारा रात के अंधेरे में पेट्रोल डालकर आग लगा दिया गया था। इस घटना में कर पूरी तरह से जलकर कबाड़ हो गई थी। जबकि आज की वजह से धुएं से पूरा घर भर गया था घर के सदस्यों ने किसी तरह छत पर भाग कर अपनी जान बचाई। पीड़ित अनिल गुप्ता ने पुलिस से गुहार लगाते हुए मामले का खुलासा करने की मांग किया है।
इस घटना को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति मुंह बांधे हुए रात को करीब 1:35 पर अनिल गुप्ता के दरवाजे पर पहुंचता है और गाड़ी के ऊपर प्लास्टिक के बोतल से तेल उड़ेल देता है। और दूसरे व्यक्ति को इशारा करता है तब दूसरा व्यक्ति लूंगी और चद्दर से चेहरा ढके हुए घटनास्थल पर पहुंचता है और माचिस से कार को आग के हवाले कर देता है। घटना की जानकारी होने पर आस पास के लोगो ने किस तरह आग पर काबू पाया।इस सन्दर्भ में गहमर कोतवाल अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में पीड़ित के द्वारा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers