जिला जज एवं जिलाधिकारी ने जिला कारागार का किया स्थलीय निरीक्षण

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 26, 2024
29

गाजीपुर :   जिला जज धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जिला कारागार गाजीपुर का स्थलीय निरीक्षण  किया। निरीक्षण के दौरान  जिला जज एवं जिलाधिकारी एवं ने जिला कारागार मे कारागार चिकित्सालय, महिला एवं पुरूष बैरक, रसोई घर, का निरीक्षण किया तथा  कारागार में लगाये सी सी टी वी की संचालन व्यवस्था की जॉच की।  जिला जज एवं जिलाधिकारी ने कारागार चिकित्सालय मे भर्ती कैदियों से बीमारियो के सम्बन्ध मे पूछा तथा उनके खान-पान एवं साफ-सफाई  की जानकारी ली। जिला कारागार के हवालात कार्यालय के स्टाक रजिस्टर की जांच की गयी, इसके पश्चात बारी-बारी से सभी बैरको का निरीक्षण किया गया। बैरको मे बन्दियों के कार्ड पर अगली पेशी का दिनांक को चेक किया गया। कारागार मे रसोई घर के निरीक्षण मे प्रत्येक दिन बनने वाले भोजन के मीनू की जानकारी ली। जिलाधिकारी  ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि जेल के अन्दर किसी भी दशा मे मोबाइल व अन्य उपकरण  का प्रवेश न होने पाये इस हेतु रोस्टर बनाकर चेंकिग अभियान चलाकर चेक किया जाये इसके अतिरिक्त महिला बन्दीगृह मे दी जा रही सुविधाओ के बावत जानकारी ली। 



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?