AIMIM पदाधिकारियों की बैठक

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 09, 2024
181

By : रिजवान अंसारी 

गाजीपुर : आगामी पंचायत चुनाव 2026 और विधान सभा चुनाव 2027 की तैयारियों और संगठन विस्तार को लेकर  AIMIM पदाधिकारियों की बैठक महात्मा गौतम बुद्ध शिक्षा निकेतन, ज़मानिया में संपन्न हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए अवधेश कुशवाहा ने कहा कि हम लोग पार्टी की विचारधारा को लेकर जिले के हर छोटे और पिछड़े गांवों में जायेंगे और हर व्यक्ति को पार्टी से जोड़ने का प्रयास करेंगे।मास्टर जमील साहब ने कहा कि ब्लाक अध्यक्ष और विधानसभाध्यक्ष को और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है, वहीं पर औरंगज़ेब ख़ान ज़ेब ने कहा कि हम सामाजिक कार्यों को लेकर सड़क से लेकर सरकारी महक्मों तक अपना संघर्ष जारी रखेंगे।पार्टी जिलाध्यक्ष अबुल ज़फर ख़ान ने बताया कि *पंचायत चुनाव 2026 में हर सीट पर AIMIM अपना ज़िला पंचायत सदस्य का कैंडिडेट उतारेगी और जहां पर संभव होगा वहां ग्राम प्रधान का कैंडिडेट भी उतारेगी। 

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पार्टी जमानिया सीट से 2027 का विधानसभा चुनाव भी पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी* इसके लिए सभी कार्यकर्ता अभी से हर संभव प्रयास जी जान से शुरू कर दें।बैठक में फैयाज़ ख़ान, सरफराज़ खान, अवधेश कुशवाहा, मोहम्मद अली, सिराज ख़ान, कन्हैया प्रसाद, जावेद अहमद, वसीम रहबर, औरंगज़ेब ख़ान जेब, जयराम, सरवर ख़ान, और नसीम ख़ान आदि मौजूद रहे।बैठक की अध्यक्षता अबुल ज़फर ख़ान और और संचालन वसीम रहबर ने की।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?