To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई/गाजीपुर : रेल सरकार के तमाम कवायदो के बावजूद रेल दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आज रविवार को एक बार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के रघुनाथपुर और बिहिया स्टेशन के बीच रेल हादसा हो गया। जिसमें दिल्ली से पटना जा रही मगध एक्सप्रेस का कपलिंग टूटने के कारण ट्रेन दो हिस्सों में बट गया। घटना के चलते रेल यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि अभी तक किसी भी रेल यात्री के हताहत या घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है रेल कर्मचारियों के द्वारा मरम्मत कार्य किया जा रहा है।
बक्सर-पटना रेलखंड पर बड़ा हादसा, जहाँ पटना जा रही मगध एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई। जिससे रेल यात्रियों में हड़कंप मच गया। बिहार में एकबार फिर रेल हादसा हुआ है। बक्सर-पटना रेलखंड पर ये हादसा हुआ है, जहां मगध एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गयी है। बताया जा रहा है कि मगध एक्सप्रेस की कपलिंग टूटने से ये बड़ा हादसा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली से पटना आने वाली ट्रेन नम्बर 20802 मगध एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गयी है। ये हादसा रघुनाथपुर और बिहिया स्टेशन के बीच हुआ है। इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी है। वहीं, रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। फिलहाल बक्सर-पटना रेलखंड पर रेल परिचालन बाधित है।
गौरतलब है कि मगध एक्सप्रेस नई दिल्ली से पटना जा रही थी। ट्रेन संख्या 20802 डाउन डुमरांव रेलवे स्टेशन से 8 मिनट के विलंब से सुबह 11:00 बजे चली थी। 11.06 बजे यह ट्रेन टुड़ीगंज स्टेशन से आगे बढ़ी। करीब 1 मिनट के बाद ही यह हादसा हो गया। मिल रही जानकारी के मुताबिक किसी तरह की जान-माल की क्षति नहीं हुई है।
वहीं, घटनास्थल के लिए रेलवे के अधिकारियों के साथ-साथ जीआरपी आरपीएफ पुलिस पहुंच गई है। रेल मंत्रालय ने हादसे की जांच के आदेश देकर जांच रिपोर्ट तलब कर ली है। इस बाबत रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि ट्रेन की बोगियों को अलग अलग जोड़कर करीब 1 बजे गन्तव्य के लिए रवाना किया गया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers