To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
एसपी डा. ईरज राजा ने किया लाइन हाजिर
सेवराई/गाजीपुर : चेंकिग के दौरान बाइक न रोकने पर युवक को थप्पड़ जड़ना सेवराई चौकी इंचार्ज को महंगा पड़ा। कुछ सत्ताधारी प्रभावशाली नेताओं द्वारा शिकायत करने व जांच के बाद दोषी पाये जाने पर एसपी डा. ईरज राजा ने गहमर थाने से सम्बद्ध सेवराई चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार मौर्या को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। कार्रवाई से पूरे पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है।
सेवराई तहसील मुख्यालय स्थित यूनियन बैंक चौराहे पर सेवराई चौकी इंचार्ज हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। वाहन चेकिंग के दौरान एक ही बाइक पर तीन युवकों को आता देख चौकी इंचार्ज ने उन्हें हाथ देकर रोका। दो युवक तो बाइक से उतर गये, लेकिन बाइक चलाने वाला युवक तेज गति से बाइक को आगे बढ़ाकर वहां से भाग निकला। फिर क्या था चौकी इंचार्ज ने बाइक से उतरे दो युवकों में से एक को लगातार एक के बाद एक करीब 10-12 थप्पड़ जड़ दिया और मौके से भागे युवक को वहां बुलाने की बात कहने लगे। आरोप है कि इस दौरान चौकी इंचार्ज ने युवकों को गाली भी दी। इस दौरान साथी पुलिसकर्मियों ने चौकी इंचार्ज को समझाने का प्रयास किया लेकिन उनका प्रयास विफल रहा।
आसपास मौजूद लोगों ने इस आशय की सूचना भाजपा के जिला मंत्री विष्णु प्रताप सिंह को दी। भाजपा जिला मंत्री के द्वारा चौकी इंचार्ज को फोनकर किशोर को मारने का कारण पूछा गया। आरोप है कि तब चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार मौर्य के द्वारा भाजपा जिला मंत्री से भी टेलीफोन पर दुर्व्यवहार किया गया। इस दौरान उनके बीच मोबाइल पर कहासुनी भी हो गई थी। इसके बाद भाजपा जिला मंत्री विष्णु प्रताप सिंह के द्वारा चौकी इंचार्ज के इस करतूत की शिकायत संगठन के जिला पदाधिकारियों से की गई।
भाजपा जिलाध्यक्ष के द्वारा मामले की शिकायत एसपी डा. ईरज राजा से किया गया। एसपी ने इस मामले की जांच कराई। जांच में चौकी इंचार्ज दोषी पाये गये, जिसके चलते शुक्रवार की शाम एसपी ने चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। इस सम्बंध में एसपी ईरज राजा ने बताया कि पब्लिक के संग अभद्रतता के आरोप में जांच के बाद चौकी इंचार्ज दोषी पाये गये। जिसकी वजह से उन्हें लाइन हाजिर किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में विभागीय जांच भी बैठाई गई है। पुष्पेन्द्र कुमार दूबे जो पीआरओ थे उन्हें चौकी सेवराई का इंचार्ज बना दिया गया है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers