To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई/गाजीपुर : तहसील क्षेत्र के भदौरा विकासखंड अंतर्गत शेरपुर गांव में हुई त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव की मतगणना सकुशल संपन्न हो गई है। टोटल 960 मतदाताओं में 327 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आज गुरुवार को हुए मतगणना में ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी आशा देवी पत्नी गुड्डू बनवासी को 128 मत मिले जबकि सोनी देवी पत्नी राजेंद्र बनवासी को 181 वोट मिले। इस प्रकार चुनाव अधिकारियों के द्वारा सोनी देवी को 53 वोटो से विजई घोषित किया गया। जिन्हें विजेता ग्राम प्रधान के रूप में प्रमाण पत्र सौंपा गया। मतगणना के दौरान 18 अवैध वोट भी पाए गए जिनको रदद् कर दिया गया। विजेता प्रत्याशी के समर्थकों के द्वारा उन्हें मिठाई खिलाकर माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मतगणना अधिकारी एवं इस चुनाव के आरओ जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, एआरओ एडीओ आईएसबी जगदीश केशरी, खण्ड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम, एडीओ पंचायत अशोक यादव, प्रभारी निरीक्षक गहमर अशोक कुमार मिश्रा के साथ पुलिस बल मौजूद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers