जांच टीम पहुंची महना गांव

By: Vivek kumar singh
Aug 02, 2024
259


सेवराई/गाजीपुर : तहसील के रेवतीपुर ब्लॉक अंतर्गत महना कलां खुर्द गांव में ग्राम प्रधान के द्वारा कराए गए विकास कार्यों का शिकायत कर्ता वलायत खान के शिकायत पर माननीय हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला गन्ना अधिकारी डा. अंगद प्रसाद सिंह के द्वारा भौतिक रूप से जांच किया गया। इस दौरान पक्ष विपक्ष में काफी गहमा गहमी रही।

बुधवार की शाम जांच करने पहुंचे गन्ना अधिकारी ने विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन में काफी गहमा गहमी रहा। जांच कार्य के दौरान वहां लोगो की भीड़ जुटी रही। प्रधान पक्ष और शिकायत कर्ता के द्वारा हर बात को लेकर आपस में नोक झोंक होती रही। शिकायत के दौरान हैंडपम्प, नाला, स्ट्रीट लाइट, मनरेगा, आवास, डस्टबिन, नाली, खडंजा, पंचायत भवन का मेनटेनेंस का जांच किया गया। लेकिन शिकायत कर्ता स्थलीय निरीक्षण से संतुष्ट नहीं हुआ। शिकायत कर्ता द्वारा डीएम के पास शपथ पत्र के साथ प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसको जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा डीपीआरओ को जांच के आदेश दिए थे।

जिसे डीपीआरओ ने खारिज कर दिया था। जिसको लेकर शिकायत कर्ता ने हाईकोर्ट में अपील दाखिल किया। हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी को आदेश किया इस प्रकरण को जांच कर आख्या दे। जिसके बाद जिलाधिकारी ने जांच के लिए जिला गन्ना अधिकारी डा. अंगद प्रसाद सिंह को नामित किया। जांच अधिकारी द्वारा बताया गया की जिलाधिकारी के निर्देश पर रेवतीपुर विकासखण्ड के महना कलां खुर्द गांव में शिकायत कर्ता की शिकायत पर स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्य संतोष जनक पाया गया। जांच की आख्या रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित किया जायेगा। इस दौरान ग्राम प्रधान हुस्न बानो, सचिव दीपक यादव, मंजूर खान, शाहजहाँ, सुधाकर पांडेय आदि सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?