आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

By: Vivek kumar singh
Jul 30, 2024
197

गाजीपुर : आम आदमी पार्टी ग़ाज़ीपुर के कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक  अरविंद केजरीवाल के अवैध गिरफ्तारी व जेल में उनके स्वास्थ्य के साथ किये जा रहे खिलवाड़ के विरोध में धरना प्रदर्शन सरजू पाण्डे पार्क में किया गया और साथ ही साथ ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति जी को दिया गया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष  विवेक राय व किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव नागेन्द्र यादव ने कहा कि केंद्र की सरकार संविधान विरोधी सरकार है दिल्ली के मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी  असंवैधानिक तरीके से किया गया है । सरकार तत्काल उन्हें जेल से निकाले । सदर विधानसभा अध्यक्ष हनुमान बिंद व जंगीपुर विधानसभा अध्यक्ष रामकृत यादव प्रतिनिधि कालीचरण चरण यादव के कहा कि केंद्र सरकार की नीति और नियत अलग अलग है। जिला उपाध्यक्ष मुकेश चंद्र व ज़िला उपाध्यक्ष जावेद अहमद ने कहा कि केंद्र की सरकार राष्ट्रीय संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल जी के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर पार्टी को खत्म करना चाहती है । इस दौरान जिला अध्यक्ष विवेक राय, जिला उपाध्यक्ष मुकेश चंद्र, जिला उपाध्यक्ष जावेद अहमद, जिला सचिव गोपाल जी वर्मा, सदर विधानसभा अध्यक्ष हनुमान बिंद, जंगीपुर विधानसभा अध्यक्ष रामकृत यादव, विवेक जायसवाल, नागेन्द्र शर्मा, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव नागेन्द्र यादव, दिनेश यादव , जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाषचंद्र मौर्य आदि उपस्थित रहे 


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?