चार राशि गाय समेत दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार , बोलेरो पिकअप भी बरामद

By: Vivek kumar singh
Jun 03, 2024
73

गाजीपुर : जिले के गहमर थाना क्षेत्र अंर्तगत बारा बॉर्डर पर बारा चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार उपाध्याय ने चेकिंग अभियान शुरू किया था । मुखबिर कि गुप्त सूचना पर को चार राशि गाय समेत दो अभियुक्त को गिरफ्तार एवं बोलेरो पिकअप वैन को सीज करते हुए आवश्यक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। अभियुक्तों ने बताया कि प्रयागराज से लेकर आ रहे थे और बिहार राज्य के बक्सर के चौसा मेले में जाने वाले थे। गिरफ्तार अभियुक्त दीपक आदिवासी कोल पुत्र श्यामलाल निवासी कुलहरिया थाना कौधियारा जिला प्रयागराज बताया गया। और दुसरे ने अपना हाल पता लवकुश शुक्ला पुत्र रामजी शुक्ला निवासी ग्राम ममोखर थाना करछना जिला प्रयागराज का बताया।सीज वाहन चालक लवकुश शुक्ला ही वाहन स्वामी भी बताया गया। पिक अप संख्या up 70 jt 9507 को सीज किया गया ।। गिरफ्तार करने वाली टीम में कृष्ण कुमार उपाध्याय चौकी इंचार्ज बारा सहित अन्य पुलिस कर्मियो में कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, विजय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अभिषेक शुक्ला, और कांस्टेबल बालेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?