To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 14.05.2024 को थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 205/2024 धारा 147,149,304,323,504,506 भादवि से सम्बन्धित 05 नफर अभियुक्तगण को आज दिनांक 16.05.2024 को पी0जी0 कालेज चौराहे के पास से समय करीब 02.50 बजे (रात्रि) गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त एक अदद बांस की लाठी अभियुक्त रामायन बिन्द की निशानदेही पर तथा अभियुक्त कृष्णा बिन्द की निशानदेही पर एक अदद कुल्हाडी एवं अभियुक्त अंगद बिन्द की निशानदेही पर एक अदद बाँस की लाठी बरामद की गयी। ज्ञातव्य है कि दिनाँक 13.05.2024 को ग्राम परमेठ बिन्दपुरवा निवासी दो पक्षों में आपस में मारपीट हो गयी थी जिसमें गम्भीर रुप से घायल राजकिशोर बिन्द पुत्र अन्तु बिन्द की दौराने इलाज मृत्यु हो गयी थी। थाना कोतवाली पर राजकिशोर बिन्द के पत्नी की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वांछित अभियुक्तगण की तलाश की जा रही थी। आज दिनाँक 16.05.2024 को वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुयी है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही सम्बन्धित थाने द्वारा की जा रही है। पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया कि हम लोगो से दिनांक 13.05.2024 को शाम लगभग 8.30 बजे मोतीनगर चट्टी (भटौली) पर राजकिशोर बिन्द व अन्तु बिन्द तथा उनके घरवालो से दुकान से सामान खरीदने तथा पैसे को लेनदेन की बात को लेकर झगडा हुआ। जिसमे हम लोगो द्वारा उन लोगो को लाठी डण्डा व कुल्हाड़ी से मारा गया तो वे लोग घायल हो गये। हमलोग घटना के बाद वहाँ से भाग गये। बाद मे हम लोगो को मालूम हुआ कि राजकिशोर बिन्द की अस्पताल में मृत्यु हो गयी है। इसी डर से हम लोग गिरफ्तारी से बचने के लिए भागने की फिराक में थे तब तक आप लोगो द्वारा पकड लिया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता
1.कृष्णा बिन्द पुत्र शोभित बिन्द उर्फ राधेश्याम बिन्द उम्र करीब 22 वर्ष
2.अंगद बिन्द पुत्र लालबहादुर बिन्द उम्र करीब 20 वर्ष
3.गजनी बिन्द उर्फ शैलेश कुमार पुत्र स्व0 राजदेव बिन्द उम्र करीब 20 वर्ष
4.टुनटुन बिन्द उर्फ बुलेन्द्र कुमार पुत्र रामदयाल बिन्द उम्र करीब 29 वर्ष
5.रामायन बिन्द पुत्र शोभित बिन्द उर्फ राधेश्याम बिन्द उम्र करीब 20 वर्ष
समस्त निवासीगण परमेठ (बिन्द का पुरवा) थाना करण्डा जनपद गाजीपुर
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 205/2024 धारा 147,149,304,323,504,506 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
आपराधिक इतिहास टुनटुन बिन्द उर्फ बुलेन्द्र कुमार पुत्र रामदयाल बिन्द उम्र करीब 29 वर्ष
मु0अ0सं0176/2019 धारा 323,504,506,34,354,376 भादवि थाना करण्डा जनपद गाजीपुर
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers