1 जुन चढ़ बढ कर मतदान करने के लिए किया गया जागरूक

By: Izhar
Apr 26, 2024
334

गाजीपुर : लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत चलाये जा रहे राष्ट्रीय सेवा योजना निर्वाचन स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता  अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों/महाविद्यालयों के तहत जिला स्वीप को आर्डिनेटर के नेतृत्व में चुनावी पाठशाला/संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नित्य कार्यक्रम, नाटक नुक्कड, चित्रकला एवं कलश, छात्राओ द्वारा अपने हाथो में मेहदी लगाकर जागरूक करने नये नये तौर तरिको के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित लगातार किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आदर्श इण्टर कालेज गुणउर में, राजकीय बालिका इण्टर कालेज सैदपुर, आदर्श इण्टर कालेज महुआबाग, शहीद उदय नारायण स्मारक इण्टर कॉलेज भाला नोनहरा में रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से, गॉधी मेमोरियल इण्टर कालेज बहादुरगंज में खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मतदाता रैली, श्री बापू विद्यालय हायर सेकेंडरी स्कूल पचोखर, राजकीय हाई स्कूल सौरी, नेशनल इण्टर कालेज कासिमाबाद, अनीमिया इण्टर कालेज, आदर्श इण्टर कॉलेज सिधउत, पी0एन0 इण्टर कालेज मरदह, राजकीय हाई स्कूल बिरनो, श्री आदित्य लाल जनता योगेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फूली, श्री महंत उदासीन इण्टर कालेज सादात, श्री राम अधार इण्टर कालेज क्यामपुर, हॉटमैन इण्टर कालेज, राजकीय हाई स्कूल रेवतीपुर, गर्ल्स हाई स्कूल मौधा गाजीपुर, राजकीय बालिका इण्टर कालेज मुहम्मदाबाद, पचोतर नेशनल इण्टर कालेज मरदह, राजकीय हाईस्कूल मधुवन मनिहारी, गर्ल्स हाई स्कूल बिरनो, राजकीय बालिका इण्टर कालेज दिलदारनगर, मॉ शारदा चिल्ड्रेन पब्लिक इण्टर कालेज, श्री गॉधी इण्टर कॉलेज ढोटारी, डी0ए0वी0इण्टर कालेज, रामजीत इंटर कालेज टडवा खानपुर, रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम सें मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया एव मतदाता जागरूकता शपथ दिलायी गयी। जिसमे लोगो को आगामी 01 जून, 2024 को पूरे जोर-सोर से मतदान करने के लिए जागरूक किया। सभी को चढ़ बढ कर मतदान करने तथा जनपद का प्रथम नम्बर पर वोट प्रतिशत लाने हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर ग्रामवासी,  सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्य/अध्यापक के साथ छात्र/छात्रायें उपस्थित रहें।

 


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?