01 जून को अपना अपना शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील

By: Izhar
Apr 21, 2024
321

गाजीपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश के क्रम में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में जनपद का मतदान प्रतिशत बढाने के उद्देश्य हेतु जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता जागरूक किये जाने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । जिस क्रम मे आज लोक सभा-75 गाजीपुर मेें जनपद स्तरीय मतदाता जागरूकता मोटर साइकिल रैली निकालकर लोगो में मतदान के प्रति जागरूकता लायी गयी। जिसमें राजकीय बालिका इण्टर कालेज सैदपुर, के छात्राओं द्वारा चित्रकला/स्लोगन के माध्यम से जागरूक करने की अपील की। राजकीय हाईस्कूल मखदूनपुर विद्यालय में स्लोगन/लेखन के माध्यम से, आदर्श इण्टर कालेज गुणउर,डॉ0 एम0ए0 अंसारी इंटर कॉलेज यूसुफपुर, राजकीय हाई स्कूल बेयपुर देवकली,बापू हाई सेकेन्ड्री स्कुल पचोखर गाजीपुर, बापू इण्टर कालेज सादात में बाईक रैली के माध्यम से गॉव-गॉव में जाकर लोगो को जागरूक किया, जय सत गुरूदेव जनता इण्टर कालेज दुल्लहपुर में बाईक रैली, रामजीत संस्थान टड़वॉ खानपुर, राजकीय हाई स्कूल बिरनो, राजकीय हाईस्कूल सहेड़ी, इण्टर कालेज माटा के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक के साथ अन्य कर्मचारियों द्वारा बाईक रैली निकालकर लोगो में मतदान के प्रति हेतु जागरूकता लायी, किसन इण्टर कालेज जवाहरनगर, राजकीय सिटी इण्टर कॉलेज गाजीपुर, राजकीय बालिका इण्टर कालेज,राज नारायण मेमोरियल इण्टर कालेज,आदित्य लाल जनता योगेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फूली के छात्राओ ंद्वारा गॉव से चौराहो होते हुए कालेज तक रैली/स्लोगन/बैनर के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। जसवन्त राय स्मारक इण्टर कालेज गोरखा, जनता आदर्श इण्टर कालेज लहुरापुर, जगनारायण इण्टर कॉलेज बीरपुर,राजकीय बालिका इण्टर कालेज गंगापुर, जनता इण्टर कालेज भाला पलीवार, राजकीय हाईस्कूल गोड़ी भॉवरकोल, राजकीय हाई स्कूल कनुवान के छात्र/छात्राओं द्वार ग्रिटिग कार्ड के माध्यम से, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज मोहम्मदाबाद, श्री आदित्य इण्टर कालेज दाउदपुर, राजकीय हाईस्कूल बहलोलपुर, आदर्श इण्टर कॉलेज महुआबाग, श्री महन्थ रामाश्रय दास इण्टर कालेज तिरछी, राजकीय हाईस्कूल सदरजहापुर, राजकीय हाई स्कूल सौरी मनिहारी, प्राथमिक विद्यालय, भितरी देवकली, उच्च प्राथमिक विद्यालय सिहोरी देवकली, प्राथमिक विद्यालय अतस्सुऑ, उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ेपुर-2 देवकली, रामकरन इण्टर कालेज ईशोपुर रामपुर, बैद्ध इण्टर कॉलेज सरदरपुर क्यामपुर बिरनो, सुधाराज हायर सेकेन्ड्री स्कूल रामदासपुरक सहेड़ी, राजकीय बालिका इण्टर कालेज बुजुर्गा, श्रीमती रामदुलारी इण्टर कॉलेज लौवाडीह, राम प्रसाद कुशवाहा स्मारक इण्टर कालेज छावनी लाईन, श्री गॉधी इण्टर कॉलेज ढोटारी, माता काली देवी आई सी नुवाव, बौद्ध इण्टर कॉलेज सरदरपुर क्यामपुर बिरनों, बौद्ध इण्टर कालेज, बारा इण्टर कालेज बारा, श्री श्विकुमार शास्त्री इण्टर कालेज, राजकीय हाई स्कूल कटरिया करण्डा गाजीपुर के  विद्यालय के छात्र छात्राओ ंद्वारा मतदाता जागरूकता पर नित्य नाटिका/सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर मतदान के प्रति लोगो को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत उपजिलाधिकारी /तहसीलदार ने अपना सम्बोधन व्यक्त कर 01 जून, 2024 को अपना अपना शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील करते हुए मतदान के प्रति लोगो को शपथ दिलायी गयी। इसीक्रम में कल दिनांक 21.04.2024 को समस्त बीएलओ द्वारा बूथो पर मतदाता के अन्तर्गत अभियान चलाकर छूटे हुए मतदाताओं का पंजीकरण, एवं दिनांक 22.04.2024 को विधान सभा जखनियॉ स्तर छात्र, युवा, महिलाओं, दिव्यांगजन एवं थर्ड जेण्डर की सम्मिलित विशाल रैली समस्त खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी की उपस्थिति में आयोजन किया जायेगा। 



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?