कमसार की बेटी शाइमा खान ने जिले का नाम किया रोशन

By: Izhar
Apr 17, 2024
352

सेवराई /गाजीपुर : कमसार की बेटी शाइमा खान ने जिले का नाम रोशन किया है। सेवराई तहसील क्षेत्र के उसियां गांव के मूल निवासी वर्तमान में पश्चिमी बंगाल के कोलकाता स्थित प्रमुख उद्यमी और ग़ाज़ीपुर ज़िले की सेवराईं तहसील क्षेत्र के उसिया गांव के दक्षिण मोहल्ला के निवासी सेराज अहमद ख़ान की बिटिया शाइमा ख़ान ने अखिल भारतीय लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लोक सेवा परीक्षा-2023 में 165वीं रैंक हासिल करते हुए क्षेत्र का नाम रौशन किया है। शाइमा ने कोलकाता स्थित एडुक्रैट एजुकेशन अकादमी से सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी में सहयोग प्राप्त किया था। यूपीएससी में चयन होने के बाद गांव सहित क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। शाइमा का परिवार कोलकाता में रहता हैं। इनके पिता कोलकाता में बिजनेसमैन है। शाइमा की पढ़ाई व तैयारी कोलकाता में ही हुई। शाइमा खान ने बताया उसकी सफलता के पीछे मेरे माता-पिता दोनों का श्रेय है। यूपीएससी का रिजल्ट मंगलवार की शाम को आने के बाद परियों के साथ-साथ पूरे गांव में खुशी का माहौल हो गया। साइमा ख़ान की इस सफलता पर पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, जमानियां ब्‍लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव, बसपा नेता धनंजय मौर्या, सपा नेता अब्दु ल कलाम, नसन खान, जावेद खान आदि लोगो ने बधाई दी।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?