अलविदा की नमाज नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में शांति पूर्ण ढंग से संपन्न की गई

By: Izhar
Apr 06, 2024
702

सेवराई/ गाजीपुर  माहे रमजान के आखिरी जुमा अलविदा की नमाज नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में  शांति पूर्ण ढंग से संपन्न की गई।  शुक्रवार को मस्जिदों में रोजेदारों से मस्जिद भरी थी। सेवराई तहसील क्षेत्र के जुमा मस्जिद उत्तर मुहल्ला उसिया , दरगाह वाली मस्जिद, मदरसा वाली मस्जिद, मदरसा वाली मस्जिद,रकसहा, बहुअरा, दिलदारनगर, मिर्चा, कुर्रा,चितरकोनी ,गोडसरा, मनियां, बारा आदि  मस्जिदों में माहे रमजान के आखिरी जुमा अलविदा की नमाज क़ायम की गई. विदित हो कि रमज़ान माह के आखरी जुमा जो ईद से पहले पड़ती है, अलविदा की नमाज़ पढ़ी जाती है। उसिया मस्जिद के इमाम क़ारी  परवेज खान ने माहे रमजान उल मुकद्दस के बरकतों, रहमतों के फायदों को लोगों तक बताने का काम किया. जकात और फितरा की रकम के माध्यम से गरीबों मजलूमों और कमज़ोर लोगों की कैसे मदद की जा सकती है उसपर तफसीर से समझाने का काम किया। क्षेत्र के मुसलमानो ने अलविदा की नमाज में मुल्क में अमन चैन आपसी भाईचारा के लिए दुआएं की गई. शांति और सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन चाक चौबंद नज़र आ रही थी।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?