फर्जी नम्बर प्लेट लगी पांच स्कार्पियो के साथ दो शातिर गिरफ्तार

By: Sivprkash Pandey
Apr 01, 2024
274

करंडा थाना पुलिस व स्वाट सर्विलांस टीम को मिली बड़ी सफलता 

गाजीपुर :  करंडा थाना पुलिस व स्वाट सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली है। बताते चलें कि थानाध्यक्ष करण्डा वागीश विक्रम सिंह अपने टीम के साथ थाना क्षेत्र के चाड़ीपुर तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मैनपुर की तरफ से आ रही दो स्कार्पियो वाहन जिस पर गलत नम्बर प्लेट लगाकर कहीं बेचने के फिराक मे जा रहे हैं । इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर दोनों स्कार्पियो के साथ दो अभियुक्त अमित यादव(29) पुत्र विजयन्त यादव निवासी ग्राम परमेठ थाना करण्डा,जितेन्द्र बिन्द(30) पुत्र सूब्बा बिन्द निवासी सिरगिथा थाना नंदगंज तथा उपरोक्त अभियुक्तों की निशानदेही पर भिन्न–भिन्न स्थानों से तीन अन्य स्कार्पियो वाहन को बरामद किया गया। 

अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग रजिस्ट्रेशन फेल हुई गाडियाँ महाराष्ट्र व गुजरात से सस्ते दामों में खरीदकर ले आते हैं तथा उसका चेचिस नम्बर व नम्बर प्लेट बदलकर लगन कमाने व लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों को प्रचार हेतु तथा बिहार में अच्छे दामों में बेचने हेतु इन वाहनों का उपयोग करते हैं। 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वागीश विक्रम थानाध्यक्ष करंडा के साथ टीम व स्वाट सर्विलांस टीम प्रभारी रामाश्रय राय व शिवाकांत मिश्रा मय की शामिल थे।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?