जब्त किया गया, सरसों का तेल

By: Tanveer
Mar 21, 2024
432

गाजीपुर :  जिलाधिकारी के आदेश पर प्रदेश में आगामी होली पर्व के अवसर पर जनपद में आम जनमानस को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर डॉ0 दिनेश कुमार अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गाजीपुर के साथ वार्ता की गयी, जिसमें अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गाजीपुर महोदय द्वारा कार्यवाही किये जाने वाले प्रतिष्ठान/स्थल की गोपनीय रेकी कराये जाने का निर्देश दिया गया। विभागीय अधिकारियों द्वारा रेकी किये जाने के पश्चात घटनास्थल/प्रतिष्ठान द्वारा खाद्य तेल-सरसों का तेल, विभिन्न प्रकार के रिफाइण्ड की पैकिंग किये जाने की पुष्टि हुई, तत्पश्चात अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गाजीपुर के निर्देशन में आर0सी0 पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य)-प्प् के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों की टीम द्वारा श्री विपिन कुमार चौरसिया नायब तहसीलदार मुहम्मदाबाद एवं थाना मुहम्म्दाबाद के निरीक्षक एवं हमराहियों के सहयोग से छापा मार कर मछली बाजार युसुफपुर मुहम्मदाबाद गाजीपुर स्थित तुफैल अहमद पुत्र मो0 अली हसन के प्रतिष्ठान का निरीक्षण आज दिनांक 21.03.2024 को किया गया, मौके पर खाद्य तेल (सरसों का तेल, विभिन्न प्रकार के रिफाइण्ड की पैकिंग अन्य कम्पनियों के खाली टिन में की जा रही थी। निरीक्षण के उपरान्त मिलावट का संदेह होने पर जॉच हेतु खाद्य पदार्थ सरसों के तेल एवं विभिन्न प्रकार के रिफाइण्ड आयल के 05 नमूनें जॉच हेतु संग्रहित किये गये तथा खाद्य पदार्थ सरसों का तेल 216 टिन (प्रत्येक 15 लीटर) एवं विभिन्न प्रकार के रिफाइण्ड आयल 131 टिन (प्रत्येक 15 लीटर) रू0-617310/- सीज/जब्त किया गया, विवरण निम्नवत है- सरसों का तेल (बिना ब्राण्ड) का 01 नमूना संग्रह किया गया एवं 86 टिन (प्रत्येक 15 लीटर) अनुमानित मूल्य 167700/- सीज/जब्त किया गया, सरसों का तेल (आजाद ब्राण्ड/जयश्री ब्राण्ड) का 01 नमूना संग्रह किया गया एवं 130 टिन (प्रत्येक 15 लीटर) अनुमानित मूल्य 253500/- सीज/जब्त किया गया, रिफाइण्ड राइस ब्रान आयल का 01 नमूना संग्रह किया गया एवं 42 टिन (प्रत्येक 15 लीटर) अनुमानित मूल्य 66150/- सीज/जब्त किया गया, रिफाइण्ड पामोलिन आयल का 01 नमूना संग्रह किया गया एवं 47 टिन (प्रत्येक 15 लीटर) अनुमानित मूल्य 70300/- सीज/जब्त किया गया एवं रिफाइण्ड सोयाबीन आयल का 01 नमूना संग्रह किया गया एवं 42 टिन (प्रत्येक 15 लीटर) अनुमानित मूल्य 59660/- सीज/जब्त किया गया।

स्ग्रहित नमूनें जॉच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0, प्रेषित किये जा रहें है, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी। खाद्य सचल दल में आर0पी0सिंह मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, गुलाबचन्द गुप्त,  समला प्रसाद यादव, राजीव कुमार सिंह एवं विरेन्द्र यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण गाजीपुर सम्मिलित रहे।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?