जनपद के नामित मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया

By: Izhar
Mar 19, 2024
362

गाजीपुर :  लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल निष्पक्ष निर्विध्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उदेश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता मे विकास भवन के सभागार कक्ष में लखनऊ से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा जनपद के नामित मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया। जो जनपद के निर्वाचन में लगे कार्मियों को प्रशिक्षित करेगे।

लखनऊ से प्रशिक्षण प्राप्त कर 04 मास्टर ट्रेनरों जिसमें 02 ई0बी0एम एवं 02 सामान्य ट्रेनरों ध्यान से दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम विकास भवन सभागार में दिनांक 18 मार्च 2024 से दिनांक 19 मार्च तक कुल दो पालियों में 87 मास्टर ट्रेनरों/सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाईड लाईन  की विस्तृत जानकारी दी। उन्होने मास्टर ट्रेनरों को ध्यानपूर्वक प्रशिक्षण लेने को कहा, यदि इसमें कोई भी समस्या आती है तो उसे पूछकर उस समस्या का निदान कर ले, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरती नही जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने मास्टर ट्रेनरों को बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त आप द्वारा ही पीठासीन अधिकारी एवं बूथ कार्मियों को प्रशिक्षित किया जाना है।  



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?