सी0ओ0 सिटी के द्वारा किया गया पुरस्कार वितरण

By: Izhar
Mar 13, 2024
301

गाजीपुर : जिला खेल कार्यालय गाजीपुर के तत्वावधान में सीनियर वर्ग बालक/बालिकाओं एथलेटिक्स व कबड्डी बालिका वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि श्री सुधाकार पाण्डेय सी0ओ0 सिटी गाजीपुर के द्वारा किया गया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 105 बालक व 70 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया, इसी क्रम में कबड्डी खेल में 10 टीमों ने प्रतिभाग किया। कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच बाबा इन्द्रदेव डिग्री कालेज महेशपुर गाजीपुर बनाम सी0एस0 मीरानपुर गाजीपुर के मध्य खेला गया जिसमें बाबा इन्द्रदेव डिग्री कालेज महेशपुर गाजीपुर 27-11 से विजयी रही। इस अवसर पर सर्वदेव सिंह यादव, ग्यासुद्दीन, नफीस अहमद,  अश्विनी कुमार राय, अकरम अहमद, अमरजीत सिंह, पारसनाथ सिंह, कन्हैया यादव, छोटेलाल यादव, नागेन्द्र सिंह यादव आदि उपस्थित रहें। एथलेटिक्स बालक वर्ग मे 100 मी0 मोहित प्रसाद-प्रथम, रिषभ सिंह- द्वितीय, दीपक सिंह- तृतीय, 200 मी0 मोहित प्रसाद-प्रथम, सत्यानंद कुमार- द्वितीय, निखिल शर्मा- तृतीय, 400 मी0 अनिल बिन्द- प्रथम, अंकुर गुप्ता- द्वितीय, सत्यानंद कुमार- तृतीय, 800 मी0 अश्विनी राजभर- प्रथम, विकेन्द्र कुमार-द्वितीय, अभिषेक बिन्द- तृतीय, 1500 मी0 पवन राजभर- प्रथम, बृजेश बिन्द- द्वितीय, भोला यादव- तृतीय रहे।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?