गाजीपुर सिटी के लिए ट्रेन का संचालन

By: Izhar
Mar 10, 2024
361

सेवराई/ गाजीपुर : दिलदारनगर ब्रांच लाइन पर गाजीपुर सिटी के लिए ट्रेन का संचालन होने पर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष इसरार अहमद ने कहा क्षेत्र में विकास की बहेगी बयार।

आज प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट रेल सह कम रोड ब्रिज से पैसेंजर ट्रेन का संचालन गाजीपुर सिटी से दिलदारनगर तक किया गया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के साक्षी बने जमानिया विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व जमानिया विधायक सुनीता सिंह के नेतृत्व में गर्म जोशी के साथ स्वागत सम्मान किया। कार्यकर्ताओं ने ट्रेन के चालक और गार्ड को माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सेवराई गांव निवासी इसरार अहमद ने कहाकि इस ऐतिहासिक कार्य के लिए प्रधानमंत्री जी को कोटि-कोटि बधाई। निश्चित तौर पर यह जमानिया विधानसभा में विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। कहाकि हावड़ा दिल्ली में रोड से गाजीपुर सिटी को जोड़ने वाले इस रूट से यूपी बिहार के लोगों को लाभ मिलेगा कनेक्टिविटी बढ़ने से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?