लेखन व पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए पत्रकार शहाब गोड़सरावी को मिला साहित्य 'पीपीआर' सम्मान- 2024

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 03, 2024
421

ग़ाज़ीपुर : रविवार को रांची की प्रचलित संस्था 'पुलिस पब्लिक रिपोर्टर' द्वारा आयोजित "12 वां इंडिया नेशनल अवॉर्ड- 2024" सम्मान समारोह में जिले के युवा पत्रकार एवं लेखक शहाब गोड़सरावी को रांची विधायक 'सीपी' सिंह के हाथों साहित्य के क्षेत्र में "पीपीआर सम्मान - 2024" से नवाजा गया। इस सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन झारखंड की राजधानी रांची के रेडिशन ब्लू होटल में किया गया। गौरतलब हो कि 'शहाब' सामाजिक संस्था बदरुद्दीन मेमोरियल फाउंडेशन, गोड़सरा के प्रबंध निदेशक है। साथ ही इनकी लेख जिले और राज्य के प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में अक्सर देखने को मिलती है। उनकी इस बड़ी उपलब्धि पर प्रोग्राम आयोजकर्तां शाहिद खां, डीआईजी नौशाद आलम, मास्टर मंसूर आलम, शमीम ग़ाज़ीपुरी, कुंवर नसीम रजा, डॉ वसीम रजा, मास्टर सुहैल खां, तौसीफ गोया, औरंजेब खां, कदीर खां, मोहसीन खां, फैजान खां, हिसामुद्दीन खां आदि ने आभार प्रकट की है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?