108 एंबुलेंस ने दुर्घटना में घायल को पहुंचाया ट्रामा सेंटर वाराणसी

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 27, 2024
453

गाजीपुर :108 एम्बुलेंस लगातार अपनी सेवा के माध्यम से उपलब्धि हासिल करती जा रही है और लोगों को जिंदगी भी दे रही है। ऐसा ही कुछ 25 फरवरी को भी हुआ जब जिला अस्पताल से एक मरीज को वाराणसी रेफर किए जाने के बाद 108 एंबुलेंस के लिए कॉल आया। जिसके बाद इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन और पायलट जिला अस्पताल से उक्त मरीज को लेकर वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रवाना हुआ।

108 एंबुलेंस के प्रभारी दीपक राय ने बताया कि रविवार को करीब 2 बजे 108 एंबुलेंस के लिए मेडिकल कॉलेज स्थित जिला अस्पताल से कॉल आया।  बताया गया कि पिकअप पर टेंट का सामान लोड कर रहे 17 वर्षीय बिट्टू जो सदर ब्लॉक का रहने वाला है। वह सामान लेकर कहीं जा रहा था और गाड़ी के डाला पर बैठा हुआ था। चलती गाड़ी का टायर फट गया जिससे वह अचानक नीचे गिर गया था। और वह चोटिल हो गया। इसके बाद उसे जिला अस्पताल में एडमिट किया गया था। लेकिन उसकी हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी के लिए ERCP डॉ सुरेंद्र के द्वारा रेफर पहुंचाया गया इसके बाद पायलट संतोष कुमार और  इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन राकेश कुमार जिला अस्पताल से उस मरीज को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लेकर रवाना हुए और उसे ट्रामा सेंटर पहुंचा जहां पर उसका इलाज चल रहा है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?